menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने रचाई वृषांक खनल के नाम की मेहंदी, कपल की प्यार भरी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

मशहूर यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृषांक खनल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शादी से पहले, इस जोड़े की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Actress Prajakta Kolis mehndi ceremony
Courtesy: x

Actress Prajakta Kolis mehndi ceremony: मशहूर यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृषांक खनल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शादी से पहले, इस जोड़े की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं, जिन्हें देखकर प्रशंसकों का दिल खुशी से झूम उठा है.

रविवार को प्राजक्ता और वृषांक ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। यह एक इंटिमेट फंक्शन था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. एक तस्वीर में वृषांक को प्राजक्ता के गाल पर प्यार से चूमते हुए देखा गया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

फैंस को पसंद आई जोड़ी की क्यूट केमिस्ट्री

दूसरी तस्वीर में दोनों खुले गार्डन में एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आए. अन्य तस्वीरों में प्राजक्ता को मेहंदी लगवाते, उनके परिवार को डांस करते और इस खास मौके को एन्जॉय करते हुए देखा गया. फैंस को पसंद आई जोड़ी की क्यूट केमिस्ट्री प्राजक्ता ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बस दिल और बुरी नज़र से बचाने वाली इमोजी लगाई, लेकिन फैंस ने इन तस्वीरों पर प्यार की बरसात कर दी.

एक यूजर ने लिखा, "मैं इस डंप का बेसब्री से इंतजार कर रहा था!" दूसरे फैन ने कमेंट किया, "वह उसे उतना ही प्यार करता है, जितना वह उस ज़मीन से करती है जिस पर वह चलती है." एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "यह प्यार में डूबा हुआ परफेक्ट मोमेंट है." किसी ने लिखा, "सबसे प्यारी जोड़ी! मेरा दिल भर आया." एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं!"

प्राजक्ता कोली और वृषांक की शादी को लेकर बढ़ी उत्सुकता

प्राजक्ता और वृषांक की शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने इस ग्रैंड सेलिब्रेशन को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. सभी अब 25 फरवरी को होने वाली उनकी ड्रीमी वेडिंग की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.