menu-icon
India Daily

एक्टिंग छोड़ माहिरा खान बन गईं हैं रिपोर्टर, यहां जानें वायरल वीडियो का क्या है सच?

ईद का त्योहार नजदीक आते ही मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान ने अपने फैंस को एक अनोखा  गिफ्ट दिया है. उनकी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस पोस्ट को देख फैन्स हंसते -हंसते लोटपोट हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
chand nawab
Courtesy: x

Mahira Khan: ईद का त्योहार नजदीक आते ही मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान ने अपने फैंस को एक अनोखा गिफ्ट दिया है. उनकी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस पोस्ट को देख फैन्स हंसते -हंसते लोटपोट हो गए हैं.

दरअसल इस वीडियो में माहिरा ने मशहूर पाक पत्रकार चांद नवाब के ईद वाले वायरल रिपोर्टिंग वीडियो को अपने अंदाज में पेश किया है. वीडियो पर उनके फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

माहिरा की चांद नवाब स्टाइल रिपोर्टिंग

इस मजेदार वीडियो में माहिरा खान लाल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह रेलवे स्टेशन के पास हाथ में माइक लिए रिपोर्टिंग करती दिखीं. उनकी एक्टिंग और अंदाज बिल्कुल चांद नवाब के उस पुराने वीडियो की याद दिलाता है, जिसमें ईद के मौके पर उनकी रिपोर्टिंग को एक अजनबी ने बीच में ख़राब कर दिया था. माहिरा ने भी उसी तरह की नाराजगी और हास्य को अपने वीडियो में बखूबी दर्शाया है. इस रील को देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कैप्शन में माहिरा ने लिखा, "ईद आने वाली है और स्टेशन पर शूट था- चांद नवाब तो बनता है."

फैन्स का उत्साह और कमेंट्स 

माहिरा की इस रील को देखकर उनके प्रशंसकों ने जमकर कमेंट किया है. एक फैन ने कमेंट किया, “15 साल बाद भी, आज भी प्रासंगिक है ”, तो वहीं एक अन्य ने लिखा, “हमें नहीं पता था कि हमें इसकी ज़रूरत है.” किसी ने इसे “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़ ” बताया, तो एक प्रशंसक ने कहा, “बहुत अच्छा और बहुत प्यारा”.  यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर माहिरा की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे है. 

चांद नवाब और बॉलीवुड कनेक्शन

चांद नवाब का किरदार न सिर्फ सोशल मीडिया पर मशहूर है, बल्कि बॉलीवुड में भी इसकी झलक देखने को मिली है. साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी, जो चांद नवाब से प्रेरित थी. यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई थी. 

माहिरा खान का शानदार करियर

माहिरा खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से डेब्यू किया था.  राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में थे. रईस ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में 281.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा, माहिरा को हाल ही में 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में देखा गया, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन चुकी है.