menu-icon
India Daily

Gauhar Khan: Oops मोमेंट का शिकार हुईं गौहर खान, पैर मुड़ा गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

Gauahar Khan: गौहर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Gauhar Khan: Oops मोमेंट का शिकार हुईं गौहर खान, पैर मुड़ा गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

नई दिल्ली: गौहर खान इन दिनों अपने काम में वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस अभी हाल ही में मां बनी हैं और वह अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही थीं. हालांकि, अब वह फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं. गौहर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई है.

गौहर खान का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, गौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह अपने वैनेटी वैन की तरफ जा रही हैं और वह पैपराजी को हाय करती है लेकिन उनका पैर मुड़ जाता है और वह गिरने से बचती हैं. एक्ट्रेस का पैर पूरा मुड़ जाता है और वह अपने आप को किसी तरह से संभाल लेती हैं.  

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा अभी हो जाता ना सब कचरा..वहीं एक यूजर ने लिखा कि अरे ये मैडम तो वेट लॉस वीडियो लगा रही थी लेकिन इनको देखकर तो नहीं लग रहा है कि इन्होंने वेट कम किया है. वहीं कुछ ने गौहर खान का सपोर्ट भी किया है.

गौहर खान का वर्कफ्रंट

वहीं गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने इश्कजादे, बद्री की दुल्हनिया, बेगम जान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर भी रही चुकी हैं. टेलीविजन और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अब गौहर ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं.

इसके अलावा गौहर ने एक आइटम नंबर भी किया है जो कि झल्ला-वल्लाह सॉन्ग है. इस गाने में गौहर के लटके-झटके देख हर कोई उनका दीवाना बन गया.

गौहर खान ने कंटेंट क्रिएटर जैद दरबार से 25 दिसंबर 2020 को शादी की है. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जेहान खान है.