menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: तब्बू से लेकर ईशान खट्टर तक..., इन बॉलीवुड सितारों के नाम रहा ये साल

साल 2024 बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा है. इस साल ना केवल बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं, बल्कि कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने भी वर्ल्ड लेवल पर पहचान हासिल की. जहां एक ओर फिल्म लापता लेडीज को 2024 में ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया.

auth-image
Edited By: Priya Singh
ishan khatter
Courtesy: x

साल 2024 बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा है. इस साल ना केवल बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं, बल्कि कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने भी वर्ल्ड लेवल पर पहचान हासिल की. जहां एक ओर फिल्म लापता लेडीज को 2024 में ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया, वहीं मुंज्या जैसी लो-बजट फिल्म ने अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया.

साल 2024 ने दर्शाया कि भारतीय सिनेमा सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर में अपनी जगह बना चुका है. स्त्री 2 और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने तो सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए, लेकिन इस साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा कदम आगे बढ़ा. साल 2024 में कई भारतीय सेलेब्स को हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल सीरीज में काम करने का मौका मिला. इन सितारों ने वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई और भारतीय सिनेमा को नया गौरव दिलवाया. 

तब्बू: ड्यून सीरीज से हॉलीवुड में चमकी

इस साल भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तब्बू ने हॉलीवुड का रुख किया और अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में पहचान बनाई. तब्बू ने 'ड्यून' फिल्म की कहानी पर आधारित 'ड्यून: प्रोफेसी' नामक सीरीज में अहम भूमिका निभाई. इस सीरीज को जेम्स कैमरून जैसे बड़े डायरेक्टर के निर्देशन में बनाया गया है, जिनकी 'अवतार' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी पॉपुलर हैं.

'ड्यून' फिल्म के दो पार्ट्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं और अब इसकी कहानी को आगे बढ़ाते हुए 'ड्यून: प्रोफेसी' सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में तब्बू का अभिनय भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को गर्व महसूस कराता है.

तब्बू की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. वह न सिर्फ बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि अब हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. यह साबित करता है कि भारतीय सिनेमा की प्रतिभाएं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. 'ड्यून: प्रोफेसी' में उनका किरदार उनकी अद्वितीय अभिनय क्षमता को और भी मजबूत करता है. तब्बू के अलावा, ईशान खट्टर, शोभिता धूलिपाला, सिकंदर खेर ने भी हॉलीवुड में कदम रखा.