menu-icon
India Daily

Actor Shine Tom Chacko Arrested: बुरे फंसे मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको, NDPS एक्ट के तहत हुए गिरफ्तार

Actor Shine Tom Chacko Arrested: एक्टर शाइन टॉम चाको को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. कोच्चि के एक होटल में छापेमारी के दौरान शाइन के भागने की कोशिश के बाद यह कार्रवाई की गई. इस मामले ने मलयालम सिनेमा जगत में ड्रग्स के उपयोग के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Actor Shine Tom Chacko Arrested
Courtesy: Social Media

Actor Shine Tom Chacko Arrested: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर शाइन टॉम चाको को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोच्चि के एक होटल में छापेमारी के दौरान शाइन के भागने की कोशिश के बाद यह कार्रवाई की गई. इस मामले ने मलयालम सिनेमा जगत में ड्रग्स के उपयोग के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. 

पुलिस के मुताबिक, शाइन टॉम चाको के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 27 और 29(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर-जमानती अपराध है. छापेमारी के दौरान एक्टर की संदिग्ध गतिविधियों के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. एर्नाकुलम सेंट्रल के सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने एक्टर से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. 

मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि शाइन की मेडिकल जांच कराई जाएगी, ताकि यह साफ हो सके कि घटना के समय वह नशीले पदार्थों के प्रभाव में थे या नहीं. इस मामले में दोषी पाए जाने पर एक्टर को छह महीने से लेकर एक साल तक की सजा हो सकती है. यह मामला तब और गंभीर हो गया, जब मलयालम एक्ट्रेस विन्सी एलोशियस ने हाल ही में 'नो टू ड्रग्स' अभियान के एक समारोह में सिनेमा सेट पर ड्रग्स के इस्तेमाल की समस्या को उजागर किया. विन्सी ने अपने बयान में कहा कि वह उन कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगी, जो सेट पर नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी बात को और स्पष्ट किया. वीडियो में उन्होंने बताया, "जब एक सीन की रिहर्सल चल रही थी, तब वह अपने मुंह से सफेद पाउडर भी थूक रहा था. यह स्पष्ट था कि वह सेट पर ड्रग का सेवन कर रहा था.'

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है. शाइन टॉम चाको की गिरफ्तारी के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर बहस तेज हो गई है. कई लोग इसे सिनेमा जगत में सुधार की जरूरत का संकेत मान रहे हैं. पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में और भी लोगों से पूछताछ की जा सकती है.