menu-icon
India Daily

'मैं उस पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं', मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों पर एक्टर मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यह मामला पूरी इंडस्ट्री को खत्म कर रहा है. हमने इस इंटस्ट्री को यहां तक ले जाने के लिए बहुत मेहनत की है. कृपया इस इंडस्ट्री को तबाह न करें बल्कि मुद्दों को सुलझाएं. AMMA से सवाल पूछे जा रहे हैं. मैं मुद्दों से भाग नहीं रहा हूं. मैं केरल से दूर एक फिल्म के प्रोजेक्ट और अपनी पत्नी की सर्जरी में व्यस्त था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mohanlal
Courtesy: Facebook

हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का बड़े पैमाने पर यौन शोषण की बात कही गई थी. इस रिपोर्ट के सामने आते ही इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं ने सामने आकर अपनी आपबीती बतानी शुरू कर दी है. इस बीच मलयालम इंडस्ट्री की संस्था एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल AMMA के प्रेसिडेंट थे.

मोहनलाल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

मोहनलाल ने पहली बार सामने आकर हेमे कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में जिस 'पावर ग्रुप' की  बात की जा रही है वे इस ग्रुप का हिस्सा नहीं थे और इसके लिए केवल  AMMA को ही नहीं बल्कि  पूरी मलयालम इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन जो कुछ भी हुआ मैं उसका समर्थन नहीं कर रहा हूं. AMMA के सदस्य भावुक है और अब इस संगठन के टूटने का खतरा है.

मैं रिपोर्ट का स्वागत करता हूं
मोहनलाल ने कहा, 'मैं इस रिपोर्ट का स्वागत करता हूं. मैं समिति के समक्ष उपस्थित हुआ था और जो कुछ जानता था सब कुछ साझा किया. रिपोर्ट में जिस पावर ग्रुप का जिक्र किया गया है मैं उसका सदस्य नहीं हूं. रिपोर्ट में कई मुद्दों को उठाया गया है. इसके लिए पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार है. खाली AMMA ही सभी कारणों के लिए जिम्मेदार नहीं है.' उन्होंने कहा कि इसके लिए और भी कई संगठन जिम्मेदार है लेकिन केवल हमी से सवाल किये जा रहे हैं.

हमने बहुत मेहनत की है
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यह मामला पूरी इंडस्ट्री को खत्म कर रहा है. हमने इस इंटस्ट्री को यहां तक ले जाने के लिए बहुत मेहनत की है. कृपया इस इंडस्ट्री को तबाह न करें बल्कि मुद्दों को सुलझाएं. AMMA से सवाल पूछे जा रहे हैं. मैं मुद्दों से भाग नहीं रहा हूं. मैं केरल से दूर एक फिल्म के प्रोजेक्ट और अपनी पत्नी की सर्जरी में व्यस्त था.

सभी क्षेत्रों से सामने आएं ऐसी कमेटी
मोहनलाल ने कहा कि वे चाहते हैं कि ऐसी समीतियां हर क्षेत्र से सामने आएं. उन्होंने कहा कि अगर यह इंडस्ट्री बर्बाद हुई तो कई लोग भूखे मर जाएंगे. उन्होंने कहा कि जूनियर आर्टिस्टों से जुड़ी समस्याओं के लिए भी एक एसोसिएशन होना चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह इंडस्ट्री बची रहे.