संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, संध्या थिएटर ने इस घटना से पहले ही पुलिस को एक पत्र भेजकर थिएटर में भारी भीड़ की संभावना का अनुमान जताया था और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का अनुरोध किया था.
पुलिस अधिकारियों को भेजे गए पत्र में संध्या थिएटर ने इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म की रिलीज के दिन भारी भीड़ जमा हो सकती है, और इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम की आवश्यकता है. थिएटर ने सुरक्षा के उपायों को लेकर पुलिस से मदद मांगी थी, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
As per reports, Sandhya Theatre had written a letter to police ACP to provide bandobust as they expected heavy rush on release of the movie.
— PVS Sarma - పి వి ఎస్ శర్మ - પી વી એસ શર્મા (@pvssarma) December 13, 2024
Did @TelanganaCOPs provide security & taken steps to avoid a stampede?
Arrested an actor only to cover up their ineffective policing.… pic.twitter.com/2yeJ7GpUEY
इसके बावजूद, स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ ने कई सवालों को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से प्रभावी नहीं थे. यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस ने वाकई उस स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की थी, जो इस तरह के एक बड़े इवेंट के लिए जरूरी थी.
भगदड़ के बाद, पुलिस ने इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया, जो कि अब चर्चा का विषय बन गया है. कुछ जानकारों का मानना है कि अभिनेता की गिरफ्तारी केवल पुलिस की नाकामयाबी को छुपाने का एक तरीका हो सकता है, ताकि असल दोषियों से ध्यान हटाया जा सके.