Salman Khan IPL 2025

Abir Gulaal Teaser Out: 'अबीर गुलाल' का टीजर आउट, पाकिस्तानी एक्टर संग रोमांस करती दिखीं वाणी कपूर, वीडियो

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर उनके और वाणी कपूर के साथ पहला प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें फवाद कुमार सानू द्वारा गाया गया मधुर गीत 'कुछ ना कहो' गाते हुए नजर आ रहे हैं. आरती बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Social Media

Abir Gulaal Teaser Out: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर उनके और वाणी कपूर के साथ पहला प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें फवाद कुमार सानू द्वारा गाया गया मधुर गीत 'कुछ ना कहो' गाते हुए नजर आ रहे हैं. आरती बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

पाकिस्तानी एक्टर संग रोमांस करती दिखीं वाणी कपूर

फवाद खान को बॉलीवुड फिल्म में वापस देखने का फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. जी हां पाकिस्तानी एक्टर आरती बागड़ी की 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं. अबीर गुलाल का पहला प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इसमें फवाद अपने हमेशा की तरह कुमार सानू के मधुर गीत, कुछ ना कहो को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म इस साल मई में बड़े पर्दे पर आएगी.

अबीर गुलाल का पहला प्रोमो और रिलीज की डेट हुई रिवील

बताते चलें कि फवाद खान लंबे समय से बॉलीवुड से दूर थे. साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' में आखिरी बार एक्टर नजर आए थे. एक्टर अब अबीर गुलाल के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, जो राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ से टकराने वाली है. 1 अप्रैल को वाणी कपूर ने फिल्म का पहला प्रोमो शेयर किया है जिसमें वह फवाद के साथ दिखाई दे रही हैं.


'अबीर गुलाल' का पहला प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वाणी ने लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ! अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं. एक रिचर लेंस फिल्म, 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं.' बताते चलें कि वाणी और फवाद के अलावा फिल्म में रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं.

'भूल चूक माफ़' से टकराएगी 'अबीर गुलाल'

फवाद की बॉलीवुड वापसी वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' का निर्माण विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. बता दें कि आरती बागड़ी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 से नवंबर 2024 तक लंदन में की गई थी. यह फिल्म इस साल 9 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' से टकराएगी.