IPL 2025

बर्थडे पर फीका-सा पोस्ट, पार्टी से भी गायब... ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक तो है?

Aishwarya Rai: बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके पति अभिषेक की गैरमौजूदगी और फीके पोस्ट से लोग काफी नाराज हैं.

Imran Khan claims

Aishwarya Rai: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने बुधवार, 1 नवंबर 2023 को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास दिन पर एक्ट्रेस के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी बेटी आराध्या और मां बृंदा मौजूद रहे. पार्टी में आराध्या ने अपनी स्पीच से काफी लोगों को हैरान भी कर दिया. केक काटने से लेकर डांस तक, ऐश्वर्या की बर्थडे पार्टी में उनका पूरा मायका मौजूद था. हालांकि, इस दौरान ससुराल वालों की गैरमौजूदगी फैंस को जरा खटकने लगी. खासतौर से अभिषेक बच्चन का पार्टी में न होना चर्चा का विषय बन गया. इसी बीच जब एक्टर ने बीवी के लिए एक रुखा-सूखा पोस्ट डाला तो बातें बननी शुरु हो गईं. अब सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा सवाल यही चल रहा है कि ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक है या नहीं?

Untitled design - 2023-11-03T083234.197
 

यह भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु के लुलु मॉल का में शख्स ने महिला से की छेड़छाड़, वायरल सामने आने के बाद केस दर्ज

अभिषेक की पोस्ट पर भड़के लोग 

अभिषेक बच्चन ने बीवी ऐश्वर्या के बर्थडे पर एक सिंपल का पोस्ट शेयर किया था. एक्टर ने ऐश्वर्या की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.' बस फिर क्या था ऐश्वर्या के फैंस अभिषेक पर भड़क उठे और तड़ाके से लॉजिक लगाने लगे कि पापा अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर तो अभिषेक ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा था लेकिन जब ऐश्वर्या का 50वां और स्पेशल बर्थडे आया तो फीका-सा पोस्ट डाल कर फॉर्मेलिटी कर दी.

 

यह भी पढ़ें- जब लड़के ने जबरदस्ती लगाया था सौम्या के माथे पर सिंदूर


 

लोगों ने अभिषेक को कहा- नालायक पति..!

ऐश्वर्या राय बच्चन की पार्टी से अभिषेक बच्चन का यूं नादारद होना और फिर उनके लिए कुछ खास पोस्ट भी नहीं डालना फैंस को काफी ज्यादा खटक रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अभिषेक को एक अच्छा पति बनने की सलाह देने के साथ ही उनकी जमकर क्लास भी लगा रहे हैं. एक यूजर ने अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, आपने कौन सा पुण्य किया था कि आपको ऐश्वर्या मिलीं. एक और यूजर ने लिखा, 'वो तुम्हें पाकर अनलकी हो गई.' हद तो तब हुई जब एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'नालायक, ये ऐश्वर्या का 50वां बर्थडे है. उनके फैंस ने भी उनके लिए इतना कुछ किया और उसके नालायक पति ने सिर्फ हैप्पी बर्थडे लिख दिया. बीवी से इतनी जलन क्यों?'

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायल की दरियादिली, गाजा के अस्पतालों के लिए किया बड़ा ऐलान

India Daily