menu-icon
India Daily

अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की खबरों को श्वेता बच्चन ने दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस की भाभी को भेजा तोहफा

बॉलीवुड के सुपरहिट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर पिछले कुछ समय से तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह जोड़ी अलग रह रही है और जल्द ही तलाक ले सकती है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
shweta bachchan
Courtesy: x

बॉलीवुड के सुपरहिट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर पिछले कुछ समय से तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह जोड़ी अलग रह रही है और जल्द ही तलाक ले सकती है. इन अफवाहों ने फैंस को भी चिंता में डाल दिया था. लेकिन अब इन खबरों पर एक नई रोशनी डाली है श्वेता बच्चन नंदा, अभिषेक की बहन और ऐश्वर्या की ननद, जिन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जो इन अफवाहों को सिरे से नकारता है. 

दरअसल, श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी श्रीमा राय को एक खूबसूरत तोहफा भेजा है, जो इस परिवार के बीच गहरे रिश्तों की ओर इशारा करता है. यह बात खुद श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए जाहिर की. उन्होंने अपनी स्टोरी में एक सुंदर गुलदस्ते की तस्वीर साझा की, जो श्वेता की ओर से उन्हें भेजा गया था.

श्रीमा ने कैप्शन में लिखा

श्रीमा ने इस गुलदस्ते के साथ एक कैप्शन भी लिखा था, 'श्वेता की तरफ से मुझे यह प्यारा तोहफा मिला है. बहुत धन्यवाद!' इस खूबसूरत gesture ने यह साबित कर दिया कि श्वेता और ऐश्वर्या राय के परिवार के बीच रिश्ते में कोई भी दरार नहीं है और सभी अफवाहें गलत हैं.

यह कदम इस बात को भी स्पष्ट करता है कि बच्चन परिवार में कोई तकरार या तनाव नहीं है. श्वेता का यह सौम्य और स्नेहपूर्ण इशारा यह दर्शाता है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे से गहरे जुड़ाव में हैं और किसी भी प्रकार की निजी जिंदगी की समस्याओं को मीडिया में लाने की बजाय वे आपस में अच्छा संबंध बनाए रखते हैं.

इस घटना से यह भी साफ होता है कि परिवार के अंदर सब कुछ सामान्य है और अफवाहों को तूल देने के बजाय परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे के साथ खड़ा है. फैंस के लिए यह एक पॉजीटिव संदेश है कि बॉलीवुड के इस जोड़े के बीच कोई भी गंभीर समस्या नहीं है और ये सभी रिपोर्ट्स सिर्फ अफवाहें हैं.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया और फैंस इस नए मोड़ को कैसे लेते हैं, लेकिन श्वेता का यह कदम परिवार की एकता और आपसी विश्वास को मजबूत करता है.