menu-icon
India Daily

घर पर मैं सिर्फ...अभिषेक बच्चन ने किया बेटी आराध्या का खुलासा, कैसे पिता हैं छोटे बच्चन?

बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन जल्द ही एक पिता का रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में वे एक छोटी लड़की के डांस के सपने को पूरा करने के लिए खुद डांस सीखने वाले पिता का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी असल जिंदगी की बेटी आराध्या और उनके रिश्ते के बारे में भी बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan
Courtesy: Social Media

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म बी हैप्पी में एक पिता का रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में वे एक छोटी लड़की के डांस के सपने को पूरा करने के लिए खुद डांस सीखने वाले पिता का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी असल जिंदगी की बेटी आराध्या और उनके रिश्ते के बारे में भी बात की.

रेमो डिसूजा की डायरेक्टेड बी हैप्पी एक भावनात्मक कहानी है, जहां एक पिता अपनी बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए महनत करता है. लेकिन अभिषेक के मुताबिक, असल जिंदगी में उन्होंने कभी खुद को ऐसी स्थिति में नहीं पाया, जहां उन्हें अपनी बेटी के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कुछ करना पड़े.

फिल्म और असल जिंदगी में बच्चन की बेटी

फिल्म में अपनी बेटी और असल जीवन में अपने बेटी के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि अब तक मुझे ऐसी स्थिति में नहीं डाला गया है, जहां मुझे कुछ ऐसा करना पड़े, जिसमें मैं सहज नहीं हूं.' अभिषेक ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म के किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर भरोसा किया. उनका मानना है कि, 'भावनाएं सार्वभौमिक होती हैं, लेकिन किरदार की दुनिया और मानसिकता को समझना जरूरी होता है.'

घर पर कोई स्टारडम नहीं – सिर्फ एक पिता

फिल्म बी हैप्पी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बेटी अपने पिता को बहुत खास नहीं मानती. जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या असल जिंदगी में भी आराध्या का उनके लिए ऐसा ही रवैया है, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'मेरी एक 13 साल की बेटी है, तो आप जानते ही होंगे!'

उन्होंने आगे कहा, 'घर पर आप सिर्फ एक पेरेंट होते हैं. आप एक सेलिब्रिटी या पेशेवर नहीं होते, बस एक पेरेंट होते हैं.' अभिषेक के मुताबिक, यह उनके लिए रियलिटी चेक नहीं बल्कि एक खूबसूरत एहसास है, क्योंकि यह प्यार सच्चे दिल से आता है, न कि उनकी स्टारडम की वजह से.

बच्चन परिवार की पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

अभिषेक ने यह भी बताया कि यह परंपरा उनके परिवार में पीढ़ियों से चली आ रही है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता (अमिताभ बच्चन) के साथ भी यही किया है. घर पर वे सिर्फ मेरे पिता थे, 'मिस्टर अमिताभ बच्चन' नहीं. जैसे ही वे घर से बाहर निकलते थे, तब वे 'सुपरस्टार अमिताभ बच्चन' बन जाते थे. यह परंपरा हमें जमीन से जोड़े रखती है और शांत बनाए रखती है.'

फिल्म बी हैप्पी में नोरा फतेही और नासर भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म 14 मार्च 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.