बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वह हाल ही में रितेश देशमुख के पॉपुलर शो 'केस तो बनता है' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. लेकिन शो के दौरान एक ऐसा पल आया, जब अभिषेक बच्चन गुस्से में आ गए. दरअसल, यह गुस्सा एक जोक के चलते था, जो कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने उनके पिता, महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के बारे में कहा था.
शो में कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने एक एक्ट किया, जिसमें उन्होंने खुद को एक ट्रोल के रूप में पेश किया, जो सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल करता है. इस एक्ट में परितोष ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और उनके लंबे हाथों का मजाक उड़ाया. यह जोक अभिषेक को बिल्कुल पसंद नहीं आया, और उनका गुस्सा साफ दिखने लगा.
अभिषेक ने तुरंत इस जोक पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पिता को इस तरह के मजाक का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं समझ सकता हूं, लेकिन पेरेंट्स पर जोक्स नहीं मारने चाहिए. मेरे तक ठीक है, लेकिन पिताजी पर… यह अच्छा नहीं लगता. थोड़ा रिस्पेक्ट देना चाहिए. कॉमेडी में इतना भी नहीं करना चाहिए. हम लोग इन चीजों को आजकल महसूस करते हैं.'
अभिषेक के गुस्से को देखकर शो के डायरेक्टर ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वह बोलते गए, 'मैं फूल नहीं हूं, मुझे जो कहना है, वो कहने दीजिए.' इसके बाद अभिषेक शो से बाहर जाने लगे, और माहौल कुछ तनावपूर्ण हो गया.
जब अभिषेक सेट से चले गए, तो परितोष ने रितेश से यह कहा कि उनकी किसी भी बात का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था. हालांकि, थोड़ी देर बाद सबको एक बड़ा सरप्राइज मिला. अभिषेक अचानक सेट पर वापस लौटे और यह कहा कि यह सब एक प्रैंक था. सबको यह सुनकर ताज्जुब हुआ, लेकिन अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'इस लाइन में मैं तेरा बाप हूं बॉस, ट्रोल ऐसे करते हैं.'