Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर अभिषेक बच्चन आज 5 फरवरी को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 फरवरी 1976 को अभिषेक मुंबई में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर पैदा हुए थे. अभिषेक ने अपने करियर में कई सफल और चुनौतीपूर्ण फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे भी वक्त का सामना किया जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही थी. इसी दौरान एक खास किस्सा हुआ था जब अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ एक फिल्म की थी, और इसके बाद उनके पिता अमिताभ बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा था. आइए इस दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं.
साल 2010 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म रावण में काम किया था. यह फिल्म बड़े बजट और उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह से पिट गई थी. फिल्म में अभिषेक ने बीरा मुंडा का किरदार निभाया था, जो एक विलेन था. ऐश्वर्या ने रागिनी शर्मा का किरदार अदा किया था. हालांकि, फिल्म पर फैंस के नेगेटिव रिएक्शन और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे.
अमिताभ बच्चन का गुस्सा फिल्म की एडिटिंग टीम पर फूटा था. उनका कहना था कि अभिषेक का किरदार एडिटिंग की वजह से खराब हुआ था, और इस कारण फिल्म के प्रदर्शन पर असर पड़ा. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को लेकर कुछ और ही चर्चाएं उठने लगीं, क्योंकि इससे पहले भी दोनों की साथ में कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं.
हालांकि, अभिषेक ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म्स ने उनकी किस्मत बदल दी. उन्होंने दसवीं, बिग बुल और घूमर जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और इन फिल्मों ने न केवल ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अभिषेक को फिर से एक नई पहचान दिलाई. उनकी फिल्म घूमर ने भी सफलता हासिल की, और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को सराहा.
अभिषेक के पास इस वक्त कई नई फिल्मों का भी प्लान है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में वह और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.