नई दिल्ली: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में पिछले 17 दिन से 41 मजदूर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. हालांकि, कल उन्हें रेस्क्यू करके बाहर कर दिया गया. उनके बाहर आते ही पूरे देशवासी खुश हो गए और हर जगह जश्न का माहौल था. पिछले कई दिनों से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किए जा रहे थे और उनके अच्छे प्रयास के बाद अब हम उन्हें निकालने में कामयाब हुए. अब उन मजदूरों के निकलने के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है-
Also Read
Am completely overwhelmed with happiness and relief to know of the rescue of 41 trapped men. A big salute to every member of the rescue team. Kamaal kar diya. This is a new India and we all feel so proud. Jai Hind. 👏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/xbBnI5vPpG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2023
दरअसल, अक्षय कुमार ने उत्तरकाशी की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल से निकले मजदूरों के लिए अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत मिली है. बचाव दल के हर एक सदस्य को मेरा सलाम. कमाल कर दिया आप सभी ने मिलकर। यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिन्द.'
A huge debt of gratitude and an even bigger salute to all the rescue workers and all the agencies that worked tirelessly to rescue our 41 workers trapped in the Utarkashi Silkyara tunnel. Jai Hind! 🫡
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 28, 2023
वहीं अभिषेक बच्चन ने सभी एजेंसियों और उनके काम की तारीफ की और ट्वीट करते हुए कहा, 'उत्तरकाशी सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने वाले सभी बचाव कर्मियों और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम. जय हिन्द.'
निमृत कौर
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर ने लिखा, 'सभी फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए एजेंसियों एनडीआरएफ, सेना, इंजीनियरों से लेकर हर किसी बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी को बधाई और सलाम. आख़िरकार भगवान की कृपा से इतनी राहत और खुशी मिली.'
All 41 workers rescued from the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 28, 2023
Kudos to the 22 agencies which worked day and night for the rescue mission including NDRF, BRO, Indian Army, Indian Air Force, NHIDCL, SJVNL, THFCL, RVNL, ONGC, Coal India and others. 🇮🇳#UttarkashiRescue pic.twitter.com/DaPPdE9pdS
वहीं जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'उत्तरकाशी सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचाया गया. जैकी श्रॉफ ने उन सभी 22 एजेंसियों का धन्यवाद किया है.'