Udit Narayan Controversy: 'लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं...', लिप किस विवाद पर उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किसिंग विवाद के बीच उदित नारायण का बचाव करते हुए कहा कि फैंस इस तरह का व्यवहार करते हैं और उदित को बस अपने स्टारडम का आनंद लेने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे याद किया कि कैसे लता मंगेशकर की उपस्थिति में उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उन्हें मंच पर किस कर लिया था.
Udit Narayan Controversy: उदित नारायण हाल ही में उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फीमेल फैन के होठों पर किस कर लिया. इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो के मुताबिक, यह फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आई और फिर उसने सिंगर के गालों पर किस करने की कोशिश की. जैसे ही उसने उदित के गालों पर किस की कोशिश की, तो उदित नारायण ने कुछ सेकंड के लिए उसके होठों पर किस कर ली. इससे सोशल मीडिया पर सिंगर को काफी ट्रोल किया गया.
लिप किस विवाद पर उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य
उदित नारायण का यह व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया, कई लोगों ने इसे फीमेल फैन के साथ बत्तमीजी कही. इसी के बीच अब गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने उस घटना को याद किया है जब स्टेज पर लता मंगेशकर के सामने एक फैन ने उन्हें किस कर लिया था. उन्होंने न्यूज18 शोशा से कहा, ''उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं. और इस तरह के विवाद हम गायकों के साथ हर समय घटित होते रहते हैं. अगर हमारी ठीक से सुरक्षा नहीं की जाती या हम बाउंसरों से घिरे नहीं रहते, तो लोग हमारे कपड़े फाड़ देते हैं."
अपने साथ जो हुआ उसे याद करते हुए अभिजीत ने कहा, "यह मेरे साथ पहले भी हो चुका है. जब मैं इंडस्ट्री में नया था, दक्षिण अफ्रीका में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान, तीन-चार लड़कियों के मेरे गाल पर इतना ख़तरनाक किस किया." मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था और यह सब लता मंगेशकर जी के ठीक सामने हुआ. मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे.''
'लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं...'
अभिजीत ने आगे कहा कि "उदित की पत्नी दीपा गहतराज भी कभी-कभी उनके साथ होती हैं. उन्होंने आगे उदित का बचाव करते हुए कहा, "वह उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं. उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं खींचा. मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं, उनकी पत्नी सह-गायिका के रूप में उनके साथ होती हैं. उन्हें जाने दीजिए वह एक रोमांटिक गायक हैं." इस बीच उदित ने अपने किस पर हो रहे विवाद को गलत ठहराया था और उन्होंने ईटाइम्स को बताया, "मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा, शुद्ध और अटूट बंधन है."
Also Read
- OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कई फिल्में, ऑस्कर नॉमिनेटिड 'अनुजा' से लेकर इन हिट फिल्मों को देखने का मिलेगा मौका
- 67th Grammy Awards 2025: भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, इस एल्बम के लिए मिला सम्मान
- KP Choudhary Commits Suicide: साउथ के इस मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने ली खुद की जान, रजनीकांत की 'कबाली' कर चुके प्रोड्यूस