Aashram Season 3 Part 2: बाबा निराला की कहानी खत्म करेगी पम्मी? बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का दूसरा पार्ट रिलीज, जानें कब आएगी सीरीज
बॉबी देओल की मचअवेटेड सीरीज 'आश्रम सीजन 3' का पार्ट 2 आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. यहां वह सब कुछ है जो आपको क्राइम शो की स्ट्रीमिंग शुरू होने से पहले उसके बारे में जानने की जरूरत है.
Aashram Season 3 Part 2: फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि बॉबी देओल की मचअवेटेड सीरीज 'आश्रम सीजन 3' का पार्ट 2 आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. जी हां 'आश्रम सीजन 3' का पार्ट 2, 27 फरवरी, 2025 से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज में बॉबी देओल हैं, जो कुख्यात बाबा निराला के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं. कलाकारों की टोली में उनके साथ त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा और राजीव सिद्धार्थ शामिल हैं.
बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का दूसरा पार्ट हुआ रिलीज
सीरीज एक बार फिर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित है, जो प्रकाश झा प्रोडक्शंस में रचनात्मक टीम का निर्देशन, निर्माण और नेतृत्व करते हैं. पटकथा माधवी भट्ट, संजय मासूम और अविनाश कुमार द्वारा लिखी गई है. सीज़न 3 भाग 1 की विस्फोटक घटनाओं ने आश्रम में एक बड़े व्यवधान के लिए मंच तैयार किया.
क्या पम्मी इस नए परिदृश्य से निपटने में सक्षम होगी, या भोपा स्वामी संस्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा? ये सब तो आने वाले पार्ट में पता चलेगा. बता दें कि तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. शो के पुराने सीजन भी अमेजन एमएक्स प्लेयर ही स्ट्रीम हो रहे हैं. 'आश्रम सीजन 3' का पार्ट 2, 27 फरवरी, 2025 से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Also Read
- Suzhal -The Vortex 2 Trailer: 3 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म! 'सुजल: द वोर्टेक्स' सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज
- Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन नहीं 'स्त्री 2' की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर? मेकर्स ने कर दिया खुलासा
- Manchu Manoj Denies Arrest Rumors: 'मैंने कुछ गलत नहीं किया...', मांचू मनोज को पुलिस ने सच में किया था गिरफ्तार? एक्टर ने बता दी सच्चाई