Aashram Season 3 Part 2: 'बाबा की दुआ सैलून', बॉबी देओल ने शुरु किया नया काम! दुआ लिपा के साथ नए कॉलेबोरेशन के लिए मिलाया हाथ

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की काफी लंबे इंतेजार के बाद अगुआई वाली आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 स्ट्रीमिंग पर है. बाबा निराला की वापसी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर, एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें देओल के बाबा आश्रम के किरदार और दुआ लिपा की क्रॉसओवर एक हेयर सैलून में दिखाई दे रही है, जो गुड़गांव में बताया जा रहा है.

Instagram

Aashram Season 3 Part 2: एनिमल से सुपरहिट कमबैक करने के बाद बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक के बाद एक हिट दे रहे हैं. अब काफी लंबे इंतेजार के बाद एक्टर की अगुआई वाली आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 अब स्ट्रीमिंग पर है. बाबा निराला की वापसी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. दूसरी ओर, एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें देओल के बाबा आश्रम के किरदार और दुआ लिपा की क्रॉसओवर एक हेयर सैलून में दिखाई दे रही है, जो गुड़गांव में बताया जा रहा है.

इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बॉबी देओल के बाबा निराला और दुआ लिपा की तस्वीरों को एक सैलून के बैनर पर एक साथ रखा गया है.

बॉबी देओल और दुआ लिपा का क्रॉसओवर 

वायरल हो रही तस्वीर की दिलचस्प बात यह है कि सैलून का नाम भी बाबा और दुआ के नामों से मिलकर बना है जिसे कहा जाता है- 'बाबा की दुआ सैलून.' इसकी एक आकर्षक टैगलाइन भी थी, जिसमें लिखा था, 'बोली मीठी और दाढ़ी तीखी असली मरद की पहचान.' गुड़गांव में बताए जा रहे सैलून के बैनर पर ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई है. 

एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दुआ हो तो बद्दुआ हो वरना लिपा-पोटी तो हर आश्रम में चलती रहती है' इसके बाद एक विंक और तिरछी जीभ वाला इमोजी भी शेयर किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

जैसा कि उम्मीद की जा सकती है, यह तस्वीर तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई और यूजर्स ने इस पर मजेदार रिएक्शन करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'यार, वह सैलून मालिक तुमसे भी बड़ा पॉप कल्चर नर्ड है, उसका संदर्भ और हास्य चरम पर है,' दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'क्या गुड़गांव के इस सैलून को भी दुआ लिपा के बारे में कुछ पता है?'

इसके अलावा, एक तीसरे नेटिजन ने कहा, 'बाबा जी की दुआ में, जो दुआ है, वो दुआ लिपा का संदर्भ है लोल' जबकि दूसरे ने इसे 'पीक रेफरेंस गेम xD'