Aamir Khan With Girlfriend Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान शनिवार को चीन में हुए मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए. ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्टर इस इवेंट में अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी थीं, जिन्हें उन्होंने पिछले महीने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया और अपने फैंस से मिलवाया था. आमिर और गौरी दोनों ने ही पारंपरिक भारतीय आउटफिट पहने हुए थे और हाथों में हाथ डाले इवेंट में शामिल हुए. जहां तारे जमीं पर के एक्टर ने काले रंग का कुर्ता-पायजामा और एक खूबसूरत, भारी शॉल पहना था, वहीं गौरी ने उनके साथ एक साधारण लेकिन क्लासी फ्लोरल सफेद साड़ी पहनी हुई थी.
पूरे इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने पास रखा और वे चीनी पपराजी के लिए पोज देने से भी नहीं कतराए. इस जोड़े के साथ चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली भी थे और आमिर ने गौरी को उनसे और कार्यक्रम में मौजूद दूसरे लोगों से मिलवाया.
इस साल 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर ने गौरी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. अपने जन्मदिन पर मीडिया से मिलने-जुलने के दौरान आमिर ने कहा, 'मुझे लगा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना नहीं पड़ेगा... वह बैंगलोर की रहने वाली हैं और हम 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन हम डेढ़ साल पहले ही जुड़े थे.'
AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5
— 𝓙𝓾𝓵𝓵𝓮𝓸𝓿𝓸 (@ITSS_ALLGOODMAN) April 12, 2025
उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक साल से साथ रह रहे हैं. गौरी इस समय में आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं और वह अपनी पिछली शादी से जुड़वां बच्चों की मां हैं.
आमिर की बात करें तो उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की और वे दो बच्चों, इरा खान और जुनैद खान के माता-पिता बने. 2002 में दोनों का तलाक हो गया और 2005 में दंगल एक्टर ने किरण राव से शादी कर ली. हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और 2021 में उन्होंने अपने अलगाव और उसके बाद तलाक की घोषणा की. आमिर अपनी दोनों एक्स पत्नियों के साथ सौहार्दपूर्ण हैं और रीना और किरण दोनों को अक्सर एक्टर के समारोहों और बड़े दिनों का हिस्सा बनते देखा जाता है.