IPL 2025

शराब की लत, डिप्रेशन का शिकार... रीना दत्ता से तलाक के बाद ऐसी हुई थी आमिर खान की हालत, बोले- 'एक दिन में 1 बोतल...'

आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद शराब की लत और डिप्रेशन से अपने संघर्ष के बारे में बताया. एक्टर ने बताया कि वह शराब पीने वाले से शराबी बन गए और एक दिन में एक बोतल शराब पीते थे.

Imran Khan claims
social media

Aamir Khan Divorce: अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेबाकी से बात करने के लिए मशहूर आमिर खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे समय के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में 'गजनी' फेम एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक ने उन्हें तोड़कर रख दिया था, जिससे वह बहुत शराब पीने और डिप्रेशन के दौर में चले गए थे.

रीना दत्ता से तलाक के बाद ऐसी हुई थी आमिर खान की हालत

रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान डिप्रेशन और शराब की लत से जूझ रहे थे. आमिर ने बताया कि 'जब रीना और मेरा ब्रेकअप हुआ, तो मैं करीब दो से तीन साल तक शोक में रहा. पहले डेढ़ साल तक मैं काम से पूरी तरह से कट गया. मैं स्क्रिप्ट नहीं सुन रहा था और न ही कुछ काम कर रहा था. मैं घर पर अकेला रहता था और मैंने बहुत ज़्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था.' 

तलाक से पहले आमिर शराब नहीं पीते थे, उन्होंने कबूल किया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. एक्टर ने कहा 'मैं एक ऐसा इंसान था जो बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, लेकिन इसके बाद मैं बदल गया और फिर मैं एक दिन में पूरी बोतल खत्म कर सकता था. ऐसा लग रहा था कि मैं देवदास बन गया हूं. मैं रात को सो नहीं पाता था और शराब पीना ही एकमात्र रास्ता लगता था. मैं गहरे डिप्रेशन में था.'

शराब की लत, डिप्रेशन का शिकार... 

एक्टर ने बताया कि उन्होंने आखिरकार अपना रास्ता खोज लिया और तब से शराब पूरी तरह से छोड़ दी है. उन्होंने कहा, "आपको अपने नुकसान का सामना करना होगा. जो कभी आपका था उसे स्वीकार करें, अच्छे समय का आनंद लें और स्वीकार करें कि वह चला गया है. आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका है."

आमिर खान को फिर हुआ प्यार

बता दें कि आमिर और रीना दत्ता की प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब वह बॉलीवुड में नए थे. उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और कुछ समय तक अपनी शादी को छुपाए रखा. 16 साल साथ रहने के बाद 2002 में वे अलग हो गए. आमिर और रीना के दो बच्चे हैं जुनैद और इरा खान. तलाक के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की और 2021 में अलग होने से पहले उन्होंने भी 16 साल साथ बिताए. हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने दुनिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया. 

India Daily