Maharaj Release: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों फिर से विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. इस बार आमिर नहीं बल्कि उनके बेटे जुनैद खान की डेब्यू फ़िल्म का विवाद हो रहा है. जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज है जिसको लेकर काफी आपत्ति जताई जा रही है. इस फिल्म पर हिन्दू जनजागृति समिति की के लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों इसका विरोध हो रहा है.
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर फिल्म महाराज के लिए अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. वो लोग अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उनका आरोप है कि फिल्म महाराज में साधु संत और वल्लभ संप्रदाय की की बेईज्जती की गई है.
📌The poster for Maharaj shows a tilak-sporting, tuft-bearing man on one side, while there is a sharply dressed young man (Amir Khan’s son Junaid
— vinayak tambade (@VinayakTambade) June 13, 2024
📌Anti-Hindu web-series and movies have been shown on Netflix in the past as well.#BoycottNetflix
Ban Maharaj Film pic.twitter.com/CHC5QwtSld
आपको बता दें कि Junaid Khan की ये फिल्म Maharaj कल यानी 14 जून को नेटफ्लिक्स( Netflix) पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का बजरंग दल ने भी जमकर विरोध किया था और इसको रोकने की मांग की थी. अब इन सब के बीच सोशल मीडिया यूजर्स भी इस फिल्म को न रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि इससे हिंदुओं की धार्मिका भावनाओं को आहत पहुंच रही है.
सनातन धर्म का अपमान नही सहेगा अब हिंदुस्तान।#BoycottNetflix pic.twitter.com/WZnJPtlOSo
— सुनील रामावत ( हिंदू 🚩) (@SUNILRA40333241) June 13, 2024
अब इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा महाराज के पोस्टर में एक तरफ एक तिलक-धारी, शिखाधारी व्यक्ति को दिखाया गया है, जबकि दूसरी तरफ एक तेज-तर्रार कपड़े पहने युवक (आमिर खान के बेटे जुनैद खान) को दिखाया गया है.
वहीं एक यूजर ने लिखा- "अगर यह फिल्म साधुओं और संतों को बदमाश दिखाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करती है तो जुनैद खान, यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स इसके जिम्मेदार होंगे.