menu-icon
India Daily

'लापता लेडीज' में आमिर खान करना चाहते थे रवि किशन का रोल! लेकिन इस वजह से एक्स वाइफ ने कर दिया था रिजेक्ट

'लापता लेडीज' में रवि किशन को इंस्पेक्टर मनोहर के किरदार में फैंस ने खूब पसंद किया था. इस किरदार के लिए रवि को आईफा अवार्ड से भी नवाजा गया है. हाल ही में आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आमिर इस रोल के लिए ऑडिशन देते हुए दिख रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aamir Khan Talkies
Courtesy: social media

Aamir Khan Talkies: बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'लापता लेडीज' ने देशभर में धूम मचाई है. हाल ही में इस फिल्म ने आईफा अवार्ड में भी करीब 10 अवार्ड अपने नाम किए थे. फिल्म में रवि किशन को इंस्पेक्टर मनोहर के किरदार में फैंस ने खूब पसंद किया था. इस किरदार के लिए रवि को आईफा अवार्ड से भी नवाजा गया है.

'लापता लेडीज' में आमिर खान करना चाहते थे इंस्पेक्टर मनोहर का रोल!

हाल ही में आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आमिर इस रोल के लिए ऑडिशन देते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए दिए गए अपने ऑडिशन का वीडियो अपने नए यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर को सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है, जिसे फिल्म में रवि किशन ने निभाया था.

लेकिन इस वजह से एक्स वाइफ ने कर दिया था रिजेक्ट

आमिर इस रोल में एक आलसी पुलिस अधिकारी के तौर-तरीकों को दिखाते हुए गांव के लहजे में बोलते नजर आ रहे हैं और पान चबाते हुए फिल्म के आखिर में अपने किरदार में बदलाव लाते हैं. आमिर द्वारा साझा किए गए इस ऑडिशन के वीडियो के साथ निर्माताओं ने सवाल उठाया, 'किसने इसे बेहतर किया? आमिर या रवि किशन?'

इस सवाल पर दर्शकों ने रवि किशन का नाम सबसे ज्यादा लिया. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा- 'रवि किशन ने इस किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया.' दूसरे यूजर ने कहा, 'आमिर को पसंद करता हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने रवि को इस भूमिका के लिए सही ऑप्शन माना.'

फिल्म 'लापता लेडीज' की रिलीज के दौरान किरण राव ने बताया था कि उन्होंने आमिर को क्यों इस फिल्म में नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'आमिर का ऑडिशन अच्छा था, लेकिन रवि जी ने जो इस किरदार में गहराई दी, वह हमें बहुत अच्छी लगी. हम दोनों को लगा कि रवि इस किरदार के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं.'