Aamir Khan Movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्म 'पीके' से नाखुश हैं. क्योंकि इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के दिमाग में एक अलग ही नजरिया था. बॉलीवुड में आमिर खान ने गजनी, पीके 3 इडियट्स, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्में दी हैं. एक्टर ने मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
फिल्म 'पीके' को लेकर आमिर खान नहीं थे खुश?
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि कैसे वह और हिरानी फिल्म 'पीके' से खुश नहीं थे. 'लगान' एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार हिरानी के दिमाग में एक अलग ही विजन था. आमिर खान ने जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी और वे 'पीके' से खुश नहीं थे.
गजनी एक्टर ने कहा, "फिल्म ने अच्छा काम किया और यह एक बड़ी हिट है लेकिन राजू और मैं आखिरी समाधान से खुश नहीं हैं और ऐसा इसलिए था क्योंकि राजू के दिमाग में कुछ और था जब उन्होंने फिल्म लिखना शुरू किया था. वह अपने नजरिए के अनुसार कहीं और जा रहे थे. फिर उन्हें एहसास हुआ कि 'इंसेप्शन आ गया है और यह उसी सोच के साथ आया है. लोग कहेंगे कि मैं फिल्म की नकल कर रहा हूं.'
एक्टर ने बताई वजह
आगे आमिर ने कहा कि, 'आप जानते हैं कि किसी चीज के बारे में आप जो महसूस करते हैं उसे कैसे बदला जाए. उदाहरण के लिए अगर आपको अभी लाल रंग पसंद नहीं है, तो मैं आपके बचपन में वापस जाकर उस लाल रंग को बदल देता हूं. आज आपको यह पसंद आएगा. यह दिखाता है कि आप किसी व्यक्ति के दिमाग में जाकर उसके पीछे कुछ बदलकर उसके नजरिए को कैसे बदल सकते हैं.'
बातचीत के दौरान आमिर से पूछा गया कि किसी फिल्म की आखिरी रिलीज से पहले आमिर कितनी बार अपनी फिल्मों के लिए टेस्ट स्क्रीनिंग करते हैं. तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह हर फिल्म पर निर्भर करता है. फिल्म की पहली 5 स्क्रीनिंग में हमें लगा कि फिल्म में कुछ भी नहीं है. इसका मतलब है कि लोगों को यह बहुत पसंद आ रही है और उन्हें फिल्म से कोई परेशानी नहीं है.'