मैं दो तीन हफ्ते के लिए... फिल्में फ्लॉप होने पर क्या करते हैं आमिर खान? इस फिल्म के डूबने से लगा था झटका!
आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो वह किस तरह इस चीज से डील करते हैं. आमिर ने यह बात एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' इवेंट के दौरान साझा की.
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो वह किस तरह इस चीज से डील करते हैं. अपनी बातचीत के दौरान जब एक्टर से पूछा गया की लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर उनका किया रिएक्शन था तो उन्होंने बताया की वह काफी दुखी हो जाते हैं और कई हफ्तों तक डिप्रेशन में चले जाते हैं. आमिर ने यह बात एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' इवेंट के दौरान साझा की.
इसी बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, 'जब मेरी फिल्में नहीं चलती हैं, तो मुझे बहुत दुख होता है. फिल्म निर्माण एक कठिन प्रक्रिया है, और कभी-कभी चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं होतीं. लाल सिंह चड्ढा में, मेरा प्रदर्शन थोड़ा ज्यादा था और यह टॉम हैंक्स के वर्जन जितना अच्छा नहीं रहा.'
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर आमिर खान
आमिर ने यह भी बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो वह दो से तीन हफ्तों तक दिमागी तौर से परेशान रहते हैं. वह इस समय में खुद को संभालने और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं. एक्टर को कहते सुन सकता हुं, 'मैं अपनी असफलताओं को महत्व देता हूं क्योंकि ये मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं.'
यह कोई रहस्य नहीं है कि जब लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी, तो यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिल्म ने मुश्किल से 60 करोड़ रुपये ही कमाए. इस असफलता के बाद, आमिर ने ब्रेक लेने का फैसला किया था, ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें.
फिल्म की सक्सेस पर किरण राव का बयान
आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने भी फिल्म की असफलता के प्रभाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'यह हमारे परिवार पर भारी असर डाला. हम सभी आमिर के इर्द-गिर्द थे और उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश कर रहे थे.' किरण ने यह भी बताया कि आमिर ने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया क्योंकि वह इस कठिन समय में खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे.
क्यों फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा
किरण राव ने फिल्म की असफलता के कारणों के बारे में भी सोचा और कहा, 'हमने इस बारे में बहुत सोचा है, और आमिर ने इस बारे में विस्तार से बात की है. फिल्म की पिच शायद वैसी नहीं थी जैसी लोगों ने फॉरेस्ट गंप देखने के बाद उम्मीद की थी. हो सकता है कि फिल्म की गति ठीक से काम नहीं कर रही थी. इसके अलावा, कोविड-19 और कोविड के बाद यह सही समय पर रिलीज नहीं हुई थी.'