menu-icon
India Daily

'चाहे तो मुझे निकाल दो...','लाल सिंह चड्ढा' करते समय ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को आमिर खान से कहनी पड़ी ये बात

Kareena Kapoor and Aamir khan: 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा, आमिर की सबसे मेहनत से भरी फिल्म थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब हाल ही में करीना ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं, जिनमें आमिर के साथ उनकी बातचीत और उस दौरान के अनुभव शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kareena Kapoor and Aamir khan
Courtesy: Social Media

Kareena Kapoor and Aamir khan: बॉलीवुड के 'परफेक्‍शनिस्‍ट' आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों में हर एक बात पर ध्यान देते हैं और अपने किरदारों में पूरी तरह से समर्पित रहते हैं. 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा, आमिर की सबसे मेहनत से भरी फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिएक्शन नहीं मिले और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ बी टाउन एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी थीं. अब हाल ही में करीना ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं, जिनमें आमिर के साथ उनकी बातचीत और उस दौरान के अनुभव शामिल हैं.

फिल्म न चलने पर परेशान हुए आमिर

करीना कपूर ने बताया कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आमिर खान काफी निराश थे. अपनी बातचीत के दौरान करीना ने कहा, 'फिल्म रिलीज होने के बाद आमिर मुझे एक जगह मिले और उन्होंने मुझसे कहा, 'पिक्चर नहीं चली न हमारी, तुम बात तो करोगी ना मुझसे?' यह कहने के बाद वे यह चाहते थे कि मैं उन्हें माफ कर दूं.' करीना ने यह भी बताया कि आमिर को फिल्म से जुड़ी हर चीज पर बहुत गर्व था, और वह इस फिल्म को दिल से बना रहे थे, न कि केवल पैसे के लिए.

रूपा का किरदार निभाने पर बोलीं करीना

करीना ने आगे कहा, 'मुझे फिल्म में रूपा का किरदार बहुत पसंद आया. उन्होंने वह किरदार इतना खूबसूरती से लिखा था कि वह मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है.' करीना ने स्वीकार किया कि इस फिल्म में उन्होंने काफी मजा किया और वह पूरी तरह से उस किरदार में डूब कर काम कर रही थीं. उनका मानना है कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं था, बल्कि एक अच्छा और सच्चा काम करना था.

करीना ने फिल्म के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी खुलासा किया. कोविड के समय, जब वह अपनी दूसरी संतान, जेह अली खान की मां बनने वाली थीं, फिल्म की शूटिंग चल रही थी. करीना ने आमिर को कॉल करके उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया और कहा, 'हमने 50-60% फिल्म बनायी है और अब मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं. अगर आप मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं. मैं अब एक मां हूं और अपना दूसरा बच्चा चाहती हूं.'

आमिर खान ने करीना की इस बात को सुनने के बाद जो रिएक्शन दिए वह उनके सहयोग और समझ को दर्शाती है. करीना ने कहा, 'आमिर ने मुझे जवाब दिया, 'मैं तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं और हम ये फिल्म तुम्हारे साथ ही करेंगे.' उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए इंतजार करेंगे, चाहे जो हो जाए, और हम यह फिल्म साथ करेंगे.'

VFX के जरिए छुपाई करीना की प्रेग्नेंसी

आमिर खान ने फिल्म के दौरान करीना की प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) का सहारा लिया, ताकि फिल्म के दर्शकों को इस बात का पता न चले. यह उनकी मेहनत और करीना के लिए उनका समर्थन दिखाता है कि उन्होंने किसी भी प्रकार से फिल्म के संपूर्णता को प्रभावित नहीं होने दिया।.