आमिर ने सलमान खान को क्यों बताया खुद से बेहतर एक्टर? 'सिकंदर' को लेकर बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा
इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में आमिर खान ने भी भाईजान की तारीफ में कई बातें कही हैं. जी हां आमिर खान ने सलमान खान को खुद से बेहतर एक्टर बताया है.

Salman Khan Film Sikandar: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच खास क्रेज है. 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म में सलमान खान दमदार एक्शन और इमोशन्स सीन्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने भी भाईजान की तारीफ में कई बातें कही हैं. जी हां आमिर खान ने सलमान खान को खुद से बेहतर एक्टर बताया है.
आमिर ने सलमान खान को क्यों बताया खुद से बेहतर एक्टर?
हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर शेयर किया गया, जिसमें सलमान को एक बेहतरीन अवतार में दिखाया गया है, जो अत्याचारियों से लड़कर लोगों के लिए न्याय कर रहा है. हालांकि फिल्म के एक्शन के साथ-साथ सलमान के इमोशनल सीन्स ने भी सभी को हैरान कर दिया है.
इस बातचीत में केवल सलमान की ही तारीफ नहीं की गई. सलमान के साथ फिल्म में काम कर रही रश्मिका मंदाना की भी तारीफ की गई. सलमान ने रश्मिका की कड़ी मेहनत की तारीफ की. बता दें कि सिकंदर फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार जोड़ी के अलावा काजल अग्रवाल और अन्य बड़े सितारे भी हैं. फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह एक्शन, इमोशन और बेहतरीन ड्रामे से भरपूर होगी.
Also Read
- Hum Aapke Bina From Sikandar Out: सिकंदर से 'हम आपके बिना' गाना रिलीज, सलमान खान-रश्मिका की कैंमिस्ट्री ने जीता दिल
- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से सामने आया अनन्या पांडे का लुक, फैंस ने क्यों कर दी कैटरीना की डिमांड
- अनन्या पांडे संग इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन? 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस