Salman Khan Film Sikandar: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच खास क्रेज है. 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म में सलमान खान दमदार एक्शन और इमोशन्स सीन्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने भी भाईजान की तारीफ में कई बातें कही हैं. जी हां आमिर खान ने सलमान खान को खुद से बेहतर एक्टर बताया है.
आमिर ने सलमान खान को क्यों बताया खुद से बेहतर एक्टर?
हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर शेयर किया गया, जिसमें सलमान को एक बेहतरीन अवतार में दिखाया गया है, जो अत्याचारियों से लड़कर लोगों के लिए न्याय कर रहा है. हालांकि फिल्म के एक्शन के साथ-साथ सलमान के इमोशनल सीन्स ने भी सभी को हैरान कर दिया है.
Full Video Out Now! #SikandarMeetsGhajini https://t.co/aNe2jmVm8T
#AamirKhan #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany @PenMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025
Sikandar In Cinemas from 30th March pic.twitter.com/TLgFx5OUsI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
इसी बीच सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर आमिर खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है जब एक हल्के-फुल्के मजाक में आमिर और सलमान ने मुरुगादॉस से पूछा कि उन दोनों में से कौन बेहतर अभिनेता हैं. तो फिर सलमान ने मजाक करते हुए कहा, 'कौन बेहतर अभिनेता है? कौन ज्यादा मेहनती है?'
'क्या आपने 'दबंग' देखी है?'
आमिर ने हंसी में कहा, "सभी बोरिंग बातें," लेकिन फिर उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा, "वह बेहतर एक्टर हैं. क्या आपने 'दबंग' देखी है?' आमिर की यह बात सलमान की एक्टिंग के लिए उनके प्यार को दिखाती है. निर्देशक मुरुगादॉस ने भी सलमान के अभिनय की तारीफ की और कहा, 'सलमान इमोशनल सीन्स को बखूबी निभाते हैं. वह अक्सर बिना ग्लिसरीन का यूज किए, एक इशारे पर रो पड़ते हैं.' आमिर ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए सलमान के इमोशनल सीन वाकई बहुत अच्छे होते है.
इस बातचीत में केवल सलमान की ही तारीफ नहीं की गई. सलमान के साथ फिल्म में काम कर रही रश्मिका मंदाना की भी तारीफ की गई. सलमान ने रश्मिका की कड़ी मेहनत की तारीफ की. बता दें कि सिकंदर फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार जोड़ी के अलावा काजल अग्रवाल और अन्य बड़े सितारे भी हैं. फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह एक्शन, इमोशन और बेहतरीन ड्रामे से भरपूर होगी.