Aamir Khan: आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी की नई फोटो वायरल, लोगों को क्यों आई कैटरीन कैफ की याद
आमिर खान ने अपनी प्री-बर्थडे पार्टी में मीडिया के सामने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाकर सभी को चौंका दिया. फिर मीडिया का ध्यान गौरी पर गया, जो एक्टर की नई गर्लफ्रेड है. अब, इन सबके बीच, आमिर के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन से गौरी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
Aamir Khan New Girlfriend: होली से पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने मीडिया के साथ अपनी प्री-बर्थडे पार्टी रखी. अपनी जिंदगी को निजी रखने के लिए मशहूर एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाकर सभी को चौंका दिया. फिर मीडिया का ध्यान गौरी पर गया, जो एक्टर की नई गर्लफ्रेड है. अब, इन सबके बीच, आमिर के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन से गौरी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
कुछ समय पहले, आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया. गौरी एक खूबसूरत लैवेंडर रंग के कुर्ते में बेहद सुंदर लग रही थीं, जिसे उन्होंने काले रंग की लेगिंग के साथ पेयर किया था. कैमरे के सामने खुशी से झूमते हुए और पोज देते हुए उनकी मुस्कान ने दुनिया को खुश कर दिया. जैसे ही फोटो सामने आई लोगों ने गौरी की तुलना बॉवीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से कर दी. एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वह हमेशा से कैटरीना कैफ को चाहते थे, इसलिए अब उनके पास एक ज़ेरॉक्स कॉपी है.' दूसरे ने कहा, 'कैटरीना कैफ जैसी दिखती है.'
आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कंफर्म
आमिर ने अपनी प्री-बर्थडे पार्टी में सभी के सामने इस बात को कंफर्म किया कि वह गौरी के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने अपनी प्री-बर्थडे पार्टी के अवसर पर पार्टी रखी थी और पैप से अनुरोध किया था कि वे उनकी लेडीलव की तस्वीरें पोस्ट न करें और उनकी प्राइवेसी का भी सम्मान करें. एक्टरने साझा किया कि वह गौरी को लगभग 25 सालों से जानते हैं और वे दोस्त हैं.
मुलाकात के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि अब हम प्रतिबद्ध हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए इतने सुरक्षित हैं कि हम आप लोगों को बता सकें. और यह बेहतर है, अब मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुझे लगा कि आप सभी के लिए उससे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. वह कल रात शाहरुख खान और सलमान खान से मिली थी.
बॉलीवुड फिल्मों की शौकीन नहीं हैं गौरी
आमिर ने मीडिया के सामने यह भी खुलासा किया था कि गौरी बॉलीवुड फिल्मों की बिल्कुल भी शौकीन नहीं हैं और उन्होंने उनकी कई फिल्में भी नहीं देखी हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें गौरी से कैसे प्यार हो गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि 25 साल पहले दोनों की राहें एक-दूसरे से मिली थीं, लेकिन उनका संपर्क टूट गया. एक्टर ने पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की थी. उन्होंने प्रेस इवेंट में यह भी खुलासा किया था कि 60 साल की उम्र में दोबारा शादी करना उनके लिए ठीक नहीं होगा.
Also Read
- National Vaccination Day 2025: आज ही के दिन भारत ने शुरू की थी पोलियों के खात्मे की कहानी, जानें राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास
- SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS: धरती से अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के पास पहुंचे एलन मस्क के साथी, घर वापसी का रास्ता हुआ क्लियर
- AR Rahman Hospitalised: अचानक बिगड़ी एआर रहमान की तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती