Aamir Khan Girlfriend: कैसी हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेेंड गौरी स्प्रैट, एक्टर की बहन ने खोले होने वाली 'भाभी' के राज!
आमिर खान इस समय अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. आमिर और गौरी एक दूसरे को दो दशक से भी ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन दोनों ने कुछ साल पहले ही डेटिंग शुरू की थी.एक्टर की बहन निखत खान ने गौरी के बारे में खुलकर बात की है.
Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt: आमिर खान ने अपने बर्थडे के मौके पर अपने फैंस और पैपराजी से अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मिलवाया था. आमिर और गौरी एक दूसरे को दो दशक से भी ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन दोनों ने कुछ साल पहले ही डेटिंग शुरू की थी.एक्टर की बहन निखत खान मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान में नजर आएंगी और हाल ही में मुंबई में फिल्म के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने गौरी के बारे में खुलकर बात की है.
निखत ने कहा, 'हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए भी और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं. हम चाहते हैं के ये लोग दोनों खुश रहे हमेशा हमेशा.'
कैसी है आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड
जब उनसे गौरी के साथ उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, 'यही बॉम्बे में कुछ एक साल पहले.' लगभग एक महीने पहले, आमिर के बेंगलुरु की एक महिला के साथ रिश्ते में होने की खबरें आने लगीं. बाद में पता चला कि उनका नाम गौरी है और आखिरकार अपने जन्मदिन पर 60 साल के एक्टर ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी तोड़ी है.
गौरी से प्यार क्यों हुआ, इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे. और वह वहां थी.' गौरी ने भी आमिर के साथ अपने प्यार के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो दयालु, सज्जन और सिर्फ परवाह करने वाला हो.'
गौरी से कब शादी करेंगे आमिर खान?
आमिर और गौरी एक रिश्ते में हैं, लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान, शादी के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा, 'देखिए, हम पूरी तरह से कमिटेड हैं. और मैं दो बार शादी कर चुका हूं अब तीसरी शादी शोभा नहीं देती. लेकिन देखते हैं.'
इस जोड़े को हाल ही में मुंबई में एक साथ देखा गया, और जब आमिर खुशी से पैपराजी के लिए मुस्कुराए, तो गौरी जल्दी से कार के अंदर चली गईं.