Aamir Khan Dating: आमिर खान तीसरी बार करेंगे शादी? इस एक्ट्रेस संग लिवइन में रह रहे एक्टर, खुद किया रिवील
अभिनेता आमिर खान अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. इस बारे में एक्टर ने खुद खुलासा किया है. बता दें कि गौरी छह साल के बच्चे की मां हैं और वह शाहरुख खान और सलमान खान सहित खान के परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मिल चुकी हैं.
Aamir Khan Dating: हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपनी दोस्त गौरी स्प्रैट के साथ डेटिंग का खुलासा किया है. उन्होंने मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन के जश्न के दौरान मीडिया के साथ यह जानकारी शेयर की. सुपरस्टार ने कहा कि वह एक साल से उनके साथ डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें 25 साल से भी ज़्यादा समय से जानते हैं.
आमिर खान तीसरी बार करेंगे शादी?
बताते चलें कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरु में रहती हैं और फिलहाल उनके प्रोडक्शन बैनर के तहत काम कर रही हैं. आमिर खान ने आगे बताया कि वह गौरी स्प्रैट के साथ रह रहे हैं, जो छह साल के बेटे की मां भी हैं. शुक्रवार को 60 साल के होने जा रहे अभिनेता ने कहा कि वह उनके परिवार के सदस्यों से भी मिल चुकी हैं और वे उनके रिश्ते से खुश हैं. एक्टर ने कहा कि वह इस रिश्ते से काफी खुश हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गौरी स्प्रैट ने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, जिनमें 'लगान' और 'दंगल' शामिल हैं.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ने याद किया कि उनकी पार्टनर ने उनसे कहा था कि वह 'सुपरस्टार' लेबल में विश्वास नहीं करती, जिसके साथ आमिर खान को अक्सर जोड़ा जाता है. उन्होंने बताया कि गौरी स्प्रैट अभी भी 'बॉलीवुड पागलपन' को अपनाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि बुधवार को आमिर खान ने अपने दोस्तों और अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को बर्थडे पर डिनर के लिए अपने घर बुलाया. अभिनेता ने बताया कि गौरी स्प्रैट की मुलाकात सलमान और शाहरुख से उसी पार्टी में हुई थी.
आमिर खान की टूट चुकी दो-दो शादियां
जानकारी के लिए बताते चलें कि गौरी आधी तमिल और आधी आयरिश हैं और उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. वहीं आमिर खान की बात करें तो उन्होंने और फिल्म निर्माता किरण राव ने जुलाई 2021 में तलाक ले लिया था. इस कपल का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है. सुपरस्टार ने इससे पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, उनकी बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान है.
Also Read
- रणबीर कपूर ने पपराजी के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया आलिया भट्ट का बर्थडे, पत्नी पर यूं प्यार लुटाते नजर आए एक्टर
- 'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, माथे पर आए 13 टांके, अस्पताल से सामने आई तस्वीरें
- दर्द में भी झुके नहीं 'भाईजान', पसलियों में चोट के बावजूद सलमान ने सिकंदर के किस गाने में किया धांसू डांस