Aamir Khan Gauri Spratt love Story: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लव लाइफ सुर्खियों में है, क्योंकि उन्होंने अपनी प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट (13 मार्च) में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया. गौरी जो मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं, फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं. वह बॉलीवुड की दीवानी नहीं हैं और उन्होंने आमिर की सिर्फ दो फिल्में देखी हैं.
60 साल के आमिर खान से क्यों हुआ गौरी स्प्रैट को प्यार?
मीडिया से मुलाकात के दौरान गौरी ने बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना. उन्होंने कहा "मैं ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो दयालु, सज्जन और परवाह करने वाला हो." आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "और इन सबके बाद, तुम्हें मैं मिल गया?" आमिर गौरी को 25 सालों से जानते हैं, हालांकि वे संपर्क में नहीं थे. सिर्फ़ दो साल पहले, वे फिर से जुड़े और प्यार में पड़ गए.
आमिर ने बताया, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वह वहीं थी." गौरी, जिनका इंडस्ट्री से कोई खास जुड़ाव नहीं है, ने आमिर की ज़्यादातर फ़िल्में नहीं देखी हैं. गौरी ने कहा कि उन्होंने दिल चाहता है और लगान देखी थी, लेकिन सालों पहले. जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्मों से गौरी की दूरी ने उनके रिश्ते को बनाए रखा है, तो आमिर ने जवाब दिया, "वह मुझे सुपरस्टार के रूप में नहीं बल्कि एक साथी के रूप में देखती हैं." हालांकि आमिर चाहते थे कि वह तारे जमीन पर देखें.
6 साल के बच्चे की मां हैं गौरी स्प्रैट
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फ़ोटोग्राफ़ी का फैशन कोर्स किया. प्रोफाइल के अनुसार वह फिलहाल में मुंबई में एक सैलून भी चला रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनका एक छह साल का बच्चा भी है. हाल ही में आमिर खान ने गौरी को अपने बच्चों, परिवार और अपने दशकों पुराने दोस्तों शाहरुख और सलमान खान से मिलवाया. 12 मार्च को सलमान खान और शाहरुख खान अभिनेता से मिलने उनके घर गए थे.