menu-icon
India Daily

'लापता लेडीज' के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने पर छलका आमिर खान का दर्द, कह दी ये बड़ी बात

भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई फिल्म 'लापता लेडीज़' शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में असफल रही. इस पर निर्माता आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Aamir Khan first reaction on lapata Ladies
Courtesy: x

भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी गई फिल्म 'लापता लेडीज़' शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में असफल रही. इस पर निर्माता आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने कहा कि इसे ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है और उन्होंने बताया कि आखिर यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में क्यों नहीं टिक पाई.

आमिर खान ने आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि 'लापता लेडीज़' ऑस्कर 2025 में क्यों नहीं पहुंच पाई, तो उन्होंने कहा, "कहीं कोई कमी नहीं थी. लेकिन हमें यह समझना होगा कि जब कोई फिल्म विदेशी भाषा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती है, तो दुनियाभर के 80-85 देश अपनी प्रविष्टियां भेजते हैं. हर देश अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म भेजता है, इसलिए यह प्रतियोगिता बेहद कठिन हो जाती है. ऑस्कर की अन्य श्रेणियों की तुलना में विदेशी भाषा श्रेणी की प्रतिस्पर्धा कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होती है."

"इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए" - आमिर खान

आमिर खान ने यह भी कहा कि ऑस्कर में जगह न बना पाने को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया, "हमें यह समझना होगा कि अन्य कई फिल्में भी थीं, जो इससे बेहतर हो सकती हैं या फिर जूरी के सदस्यों को अधिक पसंद आईं. इसका मतलब यह नहीं कि हमारी फिल्म अच्छी नहीं थी, बल्कि इसका अर्थ सिर्फ इतना है कि अन्य 15 फिल्मों को सदस्यों ने प्राथमिकता दी. यह पूरी तरह से एक सब्जेक्टिव क्षेत्र है आप फिल्मों की तुलना कैसे करेंगे? हर व्यक्ति की अपनी अलग पसंद होती है। इसलिए इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। मैं तो बिल्कुल नहीं लेता."

'लापता लेडीज़' की कहानी

किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज़' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म की कहानी दो नवविवाहित दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पतियों के घर जाने के दौरान ट्रेन में गलती से बदल जाती हैं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन ओटीटी पर इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई.

ऑस्कर पर विवाद

जब 'लापता लेडीज़' को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया, तो कई लोगों ने इसे लेकर उत्साह व्यक्त किया। हालांकि, दर्शकों के एक वर्ग को यह फैसला पसंद नहीं आया. कई लोग पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में देखना चाहते थे और इस फैसले से निराश थे. हालांकि 'लापता लेडीज़' ऑस्कर 2025 की रेस में आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन आमिर खान का मानना है कि इसे लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद कठिन होती हैं और यह पूरी तरह से जूरी की व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। वहीं, फिल्म ने ओटीटी पर अपनी जगह बना ली है और दर्शकों का प्यार हासिल किया है.