menu-icon
India Daily

तो इस वजह से आयरा की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां किरण राव

Kiran Rao: इन सब के बीच सबकी नजरें आमिर की एक्स वाइफ और आयरा खान की सौतेली मां किरण राव को ढूंढ रही थी जो कि रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
aamir

हाइलाइट्स

  • आमिर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान इन दिनों अपनी शादी को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग उदयपुर में शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि दोनों की शादी की रस्में 6 से 10 जनवरी तक चली थी. इससे पहले कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. वहीं 13 जनवरी को मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी और दामाद के लिए वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. इस दौरान बॉलीवुड, बिजनेस, खेल और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियों ने एंट्री ली. वहीं इन सब के बीच सबकी नजरें आमिर की एक्स वाइफ और आयरा खान की सौतेली मां किरण राव को ढूंढ रही थी जो कि रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखी.

आमिर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखीं सौतेली मां

दरअसल, आमिर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में आमिर का पूरा परिवार दिखाई दिया जिसमें एक्स वाइफ रीना दत्ता, आजाद, बेटे जुनैद भांजे इमरान खान, भाई फैसल खान सहित परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे, लेकिन किरण राव नहीं दिखीं. अब इस बीच जब आमिर खान से पैपराजी ने पूछा कि किरण राव कहां है तो उन्होंने कहा कि उनकी तबियत नहीं सही है इसलिए वह नहीं आईं.

इन मेहमानों ने ली शिरकत

आपको बता दें कि इनकी रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ पहुंचे थे. वहीं सलमान खान, सिद्धार्थ, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे, सनी लियोनी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सायरा बानो, शर्मन जोशी, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, सचिन तेंदुलकर, अदिति राव हैदरी, कार्तिक आर्यन, साक्षी तंवर, कमल हासन की बेटियां श्रुति और अक्षरा, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा, सुष्मिता सेन, रणदीप हुड्डा, तापसी पन्नू, एआर रहमान, श्रिया सरन, रोनित रॉय, राजपाल यादव, अमीषा पटेल,  रेखा, हेमा मालिनी, अर्चना पूरन सिंह सहित कई सिलेब्स शामिल हुए.