menu-icon
India Daily

Ira Khan Wedding Card: 'ये कैसा कार्ड है..', आमिर खान की बेटी आइरा का वेडिंग कार्ड देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

Ira Khan Wedding Card: यह कार्ड एक पजल की तरह है जिसको देखकर उनके दोस्त के साथ-साथ फैंस का भी सिर चकरा गया है. इस पजल कार्ड को जो भी सॉल्व करेगा वहीं उनकी ब्राइड्समेड बनेगी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
ira khan

हाइलाइट्स

  • आइरा ने अपने दोस्तों को भेजा अतरंगी कार्ड

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आइरा 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. अब इस बीच आइरा ने अपने दोस्तों को अपना वेडिंग कार्ड भी भेज दिया है जो कि काफी चर्चा में है. दरअसल, यह कार्ड एक पजल की तरह है जिसको देखकर उनके दोस्त के साथ-साथ फैंस का भी सिर चकरा गया है. इस पजल कार्ड को जो भी सॉल्व करेगा वहीं उनकी ब्राइड्समेड बनेगी.

आइरा ने दोस्तों को भेजा अतरंगी कार्ड

दरअसल, आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी दोस्तों का रिएक्शन कैप्चर किया है. इरा की दोस्त जिनका कार्ड देखकर दिमाग चकरा गया है. आइरा ने अपने दोस्तों को कस्टम मेड पजल कार्ड भेजे थे जो हर दोस्त के हिसाब से था. ऐसे में उनके दोस्त जिनको पजल सुलझाने थे जिसको सुलझाते हुए उनकी हालत खराब हो गई है. ऐसे में हर कोई काफी कन्फ्यूज भी है.

यूजर्स ने कही ये बात

वीडियो साझा करते हुए आइरा ने लिखा-  'यह मैं अप्रैल से करना चाह रही थी। देरी से अच्छा है कि अभी कर लें. दोस्तों मैं तुम सबसे बहुत प्यार करती हूं. क्या आप देख सकते हैं कि मेरी लाइफ में लोगों की कितनी वैराइटी है और भिन्न-भिन्न तरह के लोग हैं? पूरा वीडियो देखना और कुछ भी मिस मत करना. अब प्लीज कोई बैचलरेट वीडियो बनाओ, मेरा शादी का वीडियो एडिट करने का कोटा पूरा हो गया.'

इस वीडियो को देखकर हर कोई आमिर की बेटी की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने बोला ये काफी क्यूट हैं यार ये.. वहीं एक यूजर का कहना है कि ये थोड़ा मजेदार है.