Aamir Khan Love Life: आमिर खान पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. अभिनेता ने अपना 60वां जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से मनाया. उन्होंने मीडिया के लिए एक पार्टी रखी और उनसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें कीं. आमिर शुरू से ही मीडिया के साथ काफी दोस्ताना रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में काफी खुलकर बात की है. अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाकर सबको चौंका दिया. यह खबर उनके फैंस और मीडिया के लिए भी एक बड़ा सरप्राइज थी.
गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को एक्स वाइफ के घर लेकर पहुंचे आमिर खान
बता दें कि आमिर खान की शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी और 2002 में वे अलग हो गए. उनका एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी इरा खान है. इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की और 2011 में उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ. उन्होंने 2021 में तलाक के लिए अर्जी दी. हालांकि तलाक के बाद भी आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ के दोस्त रहे हैं.
एक्टर सभी त्यौहार और हर कोई स्पेशल फंक्शन एक साथ मनाते हैं. अब आमिर को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के घर पर देखा गया. उनके साथ जुनैद खान भी थे. यह वीडियो फिल्मीज्ञयान द्वारा शेयर किया गया है और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
'मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा'
पिछले महीने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए उन्होंने कहा था 'अब हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए इतने सुरक्षित हैं कि हम आप लोगों को बता सकें और यह अच्छा है अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा. मुझे लगा कि आप सभी के लिए उससे मिलने का यह एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना नहीं पड़ेगा.' इतना ही नहीं इसके बाद आमिर की गर्लफ्रेंड शाहरुख खान और सलमान खान से मिली.
'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे आमिर खान
काम के बारे में बात करें तो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे. यह फिल्म उनकी साल 2007 की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. कथित तौर पर इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख हैं और यह फिल्म इस साल क्रिसमस के दौरान रिलीज होगी.