menu-icon
India Daily

AK vs RK: जल्द इस प्रोजेक्ट में साथ नजर आएगी आमिर खान और रणबीर कपूर की जोड़ी, आलिया भट्ट ने कर दिया खुलासा

आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की कि उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर एक प्रोजेक्ट में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Alia Bhatt Video
Courtesy: social media

Alia Bhatt Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक खास अनाउसमेंट किया है. जी हां मंगलवार को रणबीर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर और रणबीर एक दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे. यह ‘एके बनाम आरके’ होगा क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करने के लिए तैयार हैं. 

जल्द इस प्रोजेक्ट में साथ नजर आएगी आमिर खान और रणबीर कपूर की जोड़ी

क्लिप में आलिया एक पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं, 'मुझे यह आप लोगों को दिखाना है. मेरे दो पसंदीदा अभिनेता एक साथ या एक दूसरे के खिलाफ दिखाई देंगे. रुको मैं आपको पोस्टर दिखाना भूल गई.' इसके बाद उन्होंने पोस्टर घुमाया जिसमें आमिर और रणबीर दोनों दिखाई दे रहे थे. पोस्टर की टैगलाइन में लिखा था, 'साल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता.’ 

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म निर्माता नितेश तिवारी, जो रणबीर की प्रतिष्ठित फिल्म रामायण का निर्देशन कर रहे हैं, इस प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर और आमिर खान एक विज्ञापन में नजर आएंगे. उन्होंने लिखा, "सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई! मेरे दो पसंदीदा अभिनेता एक दूसरे के खिलाफ़, कुछ बहुत ही रोमांचक के लिए बने रहें… कल और जानकारी दी जाएगी. पी.एस.

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान मैं बस इंतजार नहीं कर सकता” “आरके के लिए आलिया का उत्साह कभी खत्म नहीं होगा,” दूसरे ने शेयर किया “भारतीय सिनेमा के दो सर्वश्रेष्ठ! लीजेंड्स”. एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया, “बहुत उत्साहित”, जबकि दूसरे ने उत्साह से कहा, “रणबीर बहुत भाग्यशाली है कि उसकी पत्नी उसकी सबसे बड़ी चीयर लीडर है.”

लव एंड वॉर में साथ नजर आएंगे रणबीर और आलिया

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर और आमिर खान एक साथ नज़र आएंगे. इससे पहले, रणबीर ने आमिर की बेहद सफल फिल्म पीके में अतिथि भूमिका निभाई थी. पेशेवर मोर्चे पर, रणबीर अगली बार संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे, जिसमें विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे. दूसरी ओर आमिर के पास सितारे जमीन पर फ़िल्म पाइपलाइन में है.