ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई आमिर खान की ‘लापता लेडीज’, नहीं मिली टॉप 15 में जगह, ये फिल्में मचा सकती हैं धमाल

किरण राव की डायरेक्टेड फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ऑस्कर सफर खत्म हो गया, लेकिन ‘संतोष’ और ‘अनुजा’ जैसे भारत से जुड़ी फिल्में अभी भी भारत की उम्मीदों को जीवित रखे हुए हैं. इन फिल्मों की सफलता भारत के लिए गर्व का विषय हो सकती है और ये ऑस्कर 2025 में भारत का नाम रोशन कर सकती हैं.

Social Media
Babli Rautela

Laapataa ladies Misses Oscars: आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की जारी की गई अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में यह फिल्म अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई. हालांकि, भारत की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं, क्योंकि इस साल ऑस्कर में भारत की कुछ और फिल्में धमाल मचा सकती हैं.

भारत को रिप्रेजेंट करेंगी 'संतोष' और 'अनुजा'

‘लापता लेडीज’ की असफलता के बावजूद भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए दो और फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं. एक तरफ संतोष’ नामक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म है, जो यूके से ऑस्कर की रेस में है, वहीं दूसरी ओरअनुजा’ नाम की शॉर्ट फिल्म भी शॉर्टलिस्ट हुई है, जो भारत से संबंधित एक कहानी पर आधारित है.

संतोष – ब्रिटिश-भारतीय फिल्म

‘संतोष’ एक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म है, जिसमें शहाना गोस्वामी अहम किरदार में हैं. शहाना फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को संध्या सुरी ने डायरेक्ट किया है, जो कि एक ब्रिटिश-भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर हैं. फिल्म ने ऑस्कर 2025 के अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट होकर भारत का नहीं, बल्कि ब्रिटेन को रिप्रेजेंट किया है.

शहाना गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, '85 फिल्मों में से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होना गर्व की बात है. मैं अपनी पूरी टीम और खासतौर पर हमारी फिल्म की राइटर-डायरेक्टर संध्या सुरी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.'

अनुजा – शॉर्ट फिल्म की उम्मीद

‘अनुजा’ एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे भारत में फिल्माया गया है, लेकिन यह भी एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन है. इस फिल्म की मेकिंग पर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इसमें भारतीय वंश की मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कॉलिंग ने बहुत तारीफ की थी. फिल्म के मेकर्स ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है.

इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे सजदा पठान और अनन्या शानबाग को लेकर भी फिल्म की टीम काफी उत्साहित है. दोनों कलाकारों के काम को उच्च सराहना मिल रही है और फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने से उन्हें और भी प्रेरणा मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की रेस में शामिल फिल्में

‘संतोष’ और ‘अनुजा’ के अलावा, ऑस्कर 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं, जिनमें कुछ प्रमुख नाम हैं:

  • ‘एमिलिया पेरेज’ (फ्रांस)
  • ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील)
  • ‘वेव्स’ (चेक रिपब्लिक)
  • ‘द गर्ल विद द नीडल’ (डेनमार्क)
  • ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’ (कनाडा)
  • ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी)