बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान हमेशा अपनी स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, करीना ने अपनी बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन के रोका सेरेमनी में हिस्सा लिया, और इस खास मौके पर उनका लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. करीना कपूर का यह अंदाज फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया, खासकर उनके आकर्षक ब्लू कलर की साड़ी को लेकर यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
शनिवार को कपूर फैमिली में एक खुशहाल मौका आया जब आदर जैन और उनके परिवार ने अपने रिश्ते का पहला कदम बढ़ाते हुए रोका सेरेमनी का आयोजन किया. इस खास दिन पर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. सेरेमनी के दौरान कपूर परिवार के सदस्यों ने एक साथ जमकर पार्टी की और खुशी के इस पल का लुत्फ उठाया.
करीना कपूर इस जश्न का अहम हिस्सा थीं, और उनका लुक हमेशा की तरह बहुत ही आकर्षक था. कपूर फैमिली के अन्य सदस्य भी सेरेमनी में बेहद खुश नजर आए और पूरी शाम खूबसूरत तस्वीरों और पलों से भरी रही.
करीना कपूर का लुक इस बार काफी खास था. उन्होंने ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जो उनकी शाही और एलिगेंट पर्सनैलिटी को पूरी तरह से कैरी कर रही थी. इस साड़ी में सॉफ्ट शेड्स के साथ समकालीन डिजाइन और क्लासिक फ्लेयर दोनों का बेहतरीन संयोजन था. उनके लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप किया था, जो उनके ऑउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था.
करीना ने इस सेरेमनी में अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से सबका ध्यान खींच लिया। जैसे ही फोटोज सोशल मीडिया पर आईं, लोग उनके लुक्स की तारीफ करने लगे और हर कोई जानना चाहता था कि करीना का ये स्टाइल कैसे सबकी नजरों में चमक रहा है.