menu-icon
India Daily

बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताया- अगला नंबर शक्ति कपूर का था

आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग अब तक 10 कलाकारों से फिरौती वसूल चुका है. गैंग का मुखिया सार्थक उर्फ रिक्की है. पुलिस सर्विलांस के जरिए सार्थक तक पहुंची वह कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था और दो दिन से बुलंदशहर में रुका था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
4 accused arrested in Bollywood actor Mushtaq Khan kidnapping case

बिजनौर पुलिस ने कॉमेडियन मुश्ताक खान अपहरण कांड में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अगला नंबर शक्ति कपूर का था. अपराधियों ने मुश्ताक खान से 2 लाख से ज्यादा की वसूली की थी जिसमें से पुलिस ने 1 लाख 4 हजार रुपए बरामद कर लिए. जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक शामिल हैं जबकि दो अपहरणकर्ता अंकित और शुभम अभी फरार है.

अब तक 10 कलाकारों से वसूली फिरौती

आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग अब तक 10 कलाकारों से फिरौती वसूल चुका है. गैंग का मुखिया सार्थक उर्फ रिक्की है. पुलिस सर्विलांस के जरिए सार्थक तक पहुंची वह कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था और दो दिन से बुलंदशहर में रुका था.

यह पूरा मामला बिजनौर के थाना शहर कोतवाली का है. एसपी अभिषेक ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह गैंग मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के 10 कलाकारों का अपहरण कर चुका है और मुश्ताक खान और सुनील पाल के बाद अगला नंबर शक्ति कपूर का था.

लवी ने की थी पूरी प्लानिंग
सार्थक ने पुलिस पूछताछ में कहा कि लवी उसका दोस्त है जिसने इस किडनैपिंग की पूरी योजना बनाई थी. लवी ने उसे यह भी बताया कि एक्टर पैसे देने के बाद बदनामी के डर से इसकी शिकायत पुलिस ने नहीं करते हैं. मुश्ताक खान का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में लवी 10 लोगों को अपने साथ लेकर गया था, उसने कहा था कि जो भी पैसा मिलेगा आपस में बांट लेंगे.

दिल्ली-मेरठ हाइवे पर हुआ था अपहरण
मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाइवे पर अपहरण हुआ था. वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम को अटेंड करने आए थे तभी उनका अपहरण कर लिया गया. अपहरण के बाद आरोपियों ने मुश्ताक खान के मोबाइल के यूपीआई से  जबरन रुपए भी निकाले थे. इसके बाद मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था.

तहरीर में बताया गया कि 15 दिसंबर को मेरठ से राहुल सैनी नामक शख्स ने मुश्ताक व अन्य लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया था और इवेंट में बुलाने के लिए मुश्ताक खान को 25,000 रुपए एडवांस भेजे थे और मुंबई से उनके लिए फ्लाइट भी बुक की थी.

कैब से मुश्ताक को दिल्ली लेने पहुंचे थे किडनैपर
तहरीर के मुताबिक, 20 नवंबर को मुश्ताक को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गई कैब से रिसीव किया गया. रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रोककर मुश्ताक को एक अन्य गाड़ी में यह कहकर बैठाया गया कि यह गाड़ी मेरठ जाएगी. मुश्ताक गाड़ी में बैठ गए. कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोककर 2 अन्य लोगों को बैठाया जो मुश्ताक खान को एक अज्ञात घर में ले गए और फिर उन्होंने मुश्ताक से पैसों की मांग की और उनके मोबाइल फोन का पासवर्ड भी ले लिया.

21 नवंबर को मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से बचकर निकल गए और मुंबई वापस लौट आए जबकि उनका मोबाइल, बैग व अन्य सामान किडनैपरों के पास ही रह गया. किडनैपरों में मुश्ताक के मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर उनके खाते से 2 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने बताया कि वह लवी ही था जो राहुल सैनी बनकर मुश्ताक से बात कर रहा था.

शक्ति कपूर का था अगला नंबर
लवी ने बताया कि अगला नंबर शक्ति कपूर का था. शक्ति कपूर ने एक इवेंट के लिए 5 लाख की मांग की थी लेकिन टोकन मनी ज्यादा होने के कारण शक्ति कपूर को उन्होंने इनवाइट नहीं किया और अभी उनसे बात चल रही थी. इससे पहले आरोपियों ने एक्टर राजेश पुरी की किडनैपिंग की भी योजना बनाई थी लेकिन वे नाकाम रहे.