menu-icon
India Daily

2024 Box Office Report: 1476 फिल्में, 11244 करोड़ की कमाई... इस साल साउथ इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ रहीं, जिन्होंने दुनियाभर से करीब 2500 करोड़ रुपये की कमाई की है. खासकर अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर के स्टारडम ने इन फिल्मों को अलग पहचान दी है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
2024 Box Office Report
Courtesy: Social Media

2024 Box Office Report: 2024 में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हुई है. इस साल में कुल 1476 फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने भारत में 11244.45 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. नेट कमाई का आंकड़ा 9712.08 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, बॉलीवुड ने टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया.

बॉलीवुड vs साउथ सिनेमा

इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ रहीं, जिन्होंने दुनियाभर से करीब 2500 करोड़ रुपये की कमाई की है. खासकर अल्लू अर्जुन और श्रद्धा कपूर के स्टारडम ने इन फिल्मों को अलग पहचान दी है. 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कुल 4046.23 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि तेलुगु इंडस्ट्री ने 1991.31 करोड़ रुपये और तमिल इंडस्ट्री ने 1552.19 करोड़ रुपये का योगदान दिया. साउथ की चार प्रमुख भाषाओं (तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़) की कुल नेट कमाई 4700 करोड़ रुपये से अधिक रही, जो हिंदी के कलेक्शन से ज्यादा है.

साल का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भाषा नेट कमाई (करोड़ रुपये) फिल्मों की संख्या
हिंदी 4046.23 218
तेलुगु 1991.31 306
तमिल 1552.19 235
मलयालम 961.18 189
इंग्लिश 449.44 111
कन्नड़ 214.17 207
मराठी 137.09 102

साल की हिट हाइलाइट्स

  1. ‘पुष्पा 2’ का जलवा:
    अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसने दुनियाभर में धुआंधार कमाई की. यह फिल्म अब भी थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दंगल को पीछे छोड़ने की क्षमता रखती है.

  2. ‘स्त्री 2’ की सफलता:
    श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया, जिससे हिंदी फिल्मों को मजबूती मिली.

  3. साउथ का दबदबा:
    तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों ने हिंदी फिल्मों को टक्कर दी. खासकर तेलुगु फिल्मों ने अपने कंटेंट और स्टार पावर से दर्शकों को बांधकर रखा.

  4. हॉलीवुड फिल्मों की मौजूदगी:
    भारत में रिलीज हुई 111 अंग्रेजी फिल्मों ने 449.44 करोड़ रुपये की नेट कमाई की.

  5. ‘बेबी जॉन’ का प्रदर्शन:
    साल के आखिर में रिलीज हुई बेबी जॉन अपनी रिलीज के 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी, जिससे यह साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर्स के मुकाबले कमजोर साबित हुई.

क्या कहता है बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड?

2024 का प्रदर्शन दर्शाता है कि दर्शकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं. साउथ इंडस्ट्री की बढ़ती पॉपुलैरिटी और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों की मांग ने बॉलीवुड पर दबाव डाला है.