'हम जवान और बेवकूफ थे', इमरान ने मल्लिका को लगाया गले, खत्म हुआ 20 साल पुराना झगड़ा
इमरान हाशमी और उनकी मर्डर को-स्टार मल्लिका शेरावत का 20 साल पुराना झगड़ा खत्म हो गया. दोनों ने साल 2004 में आई अनुराग बासु की फिल्म मर्डर में एक से बढ़कर एक हॉट सीन देकर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म युवाओं में खासी पॉपुलर हुई थी. हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया था.
Bollywood News: अपने 20 साल पुराने झगड़े को खत्म करते हुए इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया. याद रहे मल्लिका और इमरान हाशमी ने साल 2004 में आई अनुराग बासु की सेंसेशनल थ्रिलर मर्डर में एक से बढ़कर एक हॉट सीन देकर तहलका मचा दिया था. युवाओं के बीच यह फिल्म और इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे.
खत्म हुआ इमरान-मल्लिका का 20 साल पुराना झगड़ा
इमरान और मल्लिका के बीच 20 साल पुराना झगड़ा खत्म हो गया है. दोनों इस साल अप्रैल में एक वेडिंग पार्टी में एक साथ दिखे जहां दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और दोनों ने एक साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की. हालांकि मल्लिका ने 2021 में ही दोनों के बीच के इस झगड़े को बचकाना बता दिया था लेकिन बावजूद इसके दोनों को एक साथ दिखने में तीन सालों का समय लगा.
हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने इस सालों पुराने झगड़े और मल्लिका के साथ फिर से सुलह होने पर बात की. इमरान ने कहा, 'उनसे बहुत शानदार मुलाकात हुई. मैंने उन्हें लंबे समय बाद देखा. मर्डर के रिलीज होने के बाद भी मैं उनसे दो चार बार मिला था लेकिन मुझे नहीं लगता उस दौरान भी मेरी उनसे कभी ऐसी मुलाकात हुई होगी जैसी अब हुई.'
'उस समय हम जवान थे और बेवकूफ थे'
एक्टर ने कहा, 'उस समय हम जवान थे और बेवकूफ थे. जीवन में एक ऐसा समय भी होता है जब आपके फैसले लेने की क्षमता बहुत कम होती है और आप बहुत इम्प्लूसिव होते हैं. कुछ बातें उनकी तरफ से कही गईं, कुछ मेरी तरफ से. मुझे लगता है कि अब वह बीत चुका है. मैं बहुत पहले उन बातों को भूल चुका हूं. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. वह उस समय बहुत गर्म मिजाज थीं और मैं भी.'
'यह बेहद बचकाना था'
बता दें कि साल 2021 में मंदिरा बेदी के 'The Love Laugh Live Show' में मल्लिका ने कहा था कि उनके कई को-स्टार्स के साथ अहंकार पर टकराव हुए थे. उन्होंने कहा था, 'मेरा सबसे हास्यास्पद टकराव मर्डर के प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी के साथ हुआ था. हम दोनों में कुछ गलतफहमी हो गई थी. हालांकि यह मेरी ओर से अनावश्यक और बचकाना था. मैं भी कुछ कम नहीं थी. मैंने भी अपना आपा खो दिया और यह बेहद दुखद था, क्योंकि वह बहुत ही भले इंसान हैं. उनका व्यवहार दोस्ताना है और वह लोगों को माफ कर देते हैं. वह बहुत अच्छे इंसान हैं.'