menu-icon
India Daily

2 रुपये का एक्टर...धोबी..., आपस में भिड़ गए केआरके और गुरु रंधावा, जानिए पूरा मामला

KRK vs Guru Randhawa: कुछ दिनों पहले खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले KRK और सिंगर गुरु रंधावा के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी. KRK ने गुरु रंधावा को 2 रुपये का एक्टर कहा था. इसके जवाब में गुरु ने अपनी बात रखी थी.

KRK vs Guru Randhawa
Courtesy: Credit: Google

Guru Randhawa: कुछ दिनों पहले ही गायक गुरु रंधावा ने अपनी आगामी पंजाबी फिल्म "शाहकोट" का एक पोस्टर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. जिसपर टिप्पणी करते हुए केआरके ने गुरु को "2 रुपये का अभिनेता" और "धोबी" बोल दिया. उसके इस कमेंट से गुरु को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया.

तुमसे तो बहुत अच्छा हूं - गुरु 

बता दे, फिल्म में ईशा तलवार और राज बब्बर भी हैं.पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए केआरके ने लिखा, "अबे क्या 6 दिन 7 दिन करता रहा है जाना हवा आने दे! तू एक्टर कम धोबी ज्यादा लगता है।" उन्होंने अपने पोस्ट में गुरु को भी टैग किया.

जवाब में गायक ने कहा, "भाई आप मुझसे उम्र में बड़े हैं लेकिन मैं आपसे बिल्कुल भी प्रेरित नहीं हूं, पहले फिल्म देख लो फिर कौन जानता है कि आपको धोबी पसंद है या नहीं... आपका ट्वीट 2 रुपये का था"

इसके बाद ट्विटर वार छिड़ गया और दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर भर-भर जवाब दे रहे थे.केआरके ने फिर लिखा, "अरे केआरके दुनिया के नंबर 1 आलोचक हैं, केआरके को चुनौती मत दो, तुम 2आरएस एक्टर हो।"

उनके अपमानजनक और कठोर शब्दों का जवाब देते हुए गुरु ने लिखा, "मैं अभी भी तुम्हारे बीच में हूँ भाई, ऐसा लगता है कि तुमने कभी किसी पंजाबी का सामना नहीं किया... 2आरएस कौन है, सबको पता है" बता दे, केआरके इससे पहले भी कई एक्टर से उलझ चुके है.