बॉलीवुड में हर अभिनेता की अपनी एक अनोखी कहानी होती है, और विक्रांत मैसी का सफर भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. जहां एक ओर फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए स्टार किड्स के पास कई सुविधाएं होती हैं, वहीं विक्रांत जैसे आउटसाइडर्स को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष से गुजरना पड़ता है. विक्रांत मैसी की कहानी उन हजारों कलाकारों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने लेकर मुंबई आते हैं और अपने स्ट्रगल से बड़े मुकाम तक पहुंचते हैं.
विक्रांत मैसी का जीवन कभी भी आसान नहीं था. एक वक्त ऐसा था जब उनकी जेब में अपनी जरूरतों को पूरा करने तक के पैसे नहीं थे. अपने करियर के शुरुआती दिनों में विक्रांत को छोटे-मोटे काम करने पड़े थे, जैसे कि थिएटर और टेलीविजन में छोटे रोल्स, ताकि वह अपना गुजारा कर सकें. उनका जीवन संघर्षों से भरा था, लेकिन इस सबके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत की.
विक्रांत मैसी ने साल 2013 में फिल्म लुटेरा के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म में उनका अभिनय बहुत सराहा गया, और यही उनका करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. लुटेरा के बाद विक्रांत ने कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया, जिनमें से कुछ फिल्मों ने उन्हें और भी ज्यादा पहचान दिलाई.
विक्रांत ने केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी. वह प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में अपने शानदार अभिनय के लिए काफी चर्चित हुए. मिर्जापुर ने उन्हें बड़े पैमाने पर फेम और पहचान दी, और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने लगे. विक्रांत का अभिनय न केवल फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी दर्शकों को खूब प्रभावित करता है.
विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने 12वीं फेल (विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित), हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में काम किया है.