1 नहीं 11 अकादमी अवॉर्ड्स, हॉलीवुड की इस फिल्म ने जीते अब तक सबसे ज्यादा ऑस्कर
ऑस्कर सिनेमा जगत का वो अवॉर्ड है, जिसको जीतने का सपना हर आर्टिस्ट का होता हैं. अगर ये अवार्ड किसी कलाकार या फ़िल्म को मिलता हैं तो मानो उनका कोई सपना पूरा हो गया हो. अकादमी अवॉर्ड्स (Oscars Awards) में नॉमिनेट होना ही अपने आप में एक अवार्ड हैं.
ऑस्कर सिनेमा जगत का वो अवॉर्ड है, जिसको जीतने का सपना हर आर्टिस्ट का होता हैं. अगर ये अवार्ड किसी कलाकार या फ़िल्म को मिलता हैं तो मानो उनका कोई सपना पूरा हो गया हो. अकादमी अवॉर्ड्स (Oscars Awards) में नॉमिनेट होना ही अपने आप में एक अवार्ड हैं और अगर ये अवार्ड मिल गया तो मानो आपकी क़िस्मत खुल गई हो.
लेकिन ये जो कई लोगो के लिए महज एक सपना हैं, लेकिन एक फ़िल्म हैं जिसने एक नहीं बल्कि 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स (Most Oscars Awards Movie) जीते हैं. जी हाँ, आपको यक़ीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच हैं तो चलिए आज उस फ़िल्म कि बारे मैं जानते हैं.
हम जिस फ़िल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग (The Lord Of The Rings) है. हॉलीवुड की ये मूवी जिसने कई सितारे हैं.
ख़ास बात ये हैं की इसको आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
ये ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्म को हॉलीवुड के फेमस निर्देशक पीटर जैक्शन ने डायरेक्ट की हैं. फिल्म द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग (The Lord Of The Rings) ने साल 2004 के ऑस्कर में 11 अकादमी पुरस्कार अपने नाम किए थे. इस फ़िल्म को ये अवार्ड अलग-अलग कैटेगरी में मिले थे. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ही एकमात्र ऐसी मूवी है, जिसके नाम अब तक सबसे ज़्यादा ऑस्कर अवॉर्ड्स मिलने की उपलब्धी हासिल है.
वहीं इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एलिजा वुड, इयान मैककेलेन, विगो मोर्टेंसन, सीन एस्टिन, सीन बीन, ऑरलैंडो ब्लूम, केट ब्लैंचेट जैसे कलाकार मौजूद हैं.