Pushpa 2: पुष्पा 2 के डॉयरेक्टर सुकुमार सिनेमा को कर देंगे गुड बॉय, वीडियो में देखें ऐसा क्यों कहा?
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है जो वो छोड़ना चाहेंगे, तो इसके जवाब में निर्देशक ने ऐसा क्या कहा जिसकी इंटरनेट पर हो रही है चर्चा?
Pushpa 2: 'पुष्पा 2' के रिलीज होने के साथ ही इसके साथ विवादों की एक लंबी फेहरिस्त लग गई है. इससे पहले 'संध्या थिएटर' में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा गरमाया था. इसी बीच फिल्म के निर्देशक सुकुमार के एक बयान ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कहा कि वो चर्चा का विषय बन गया है.
एक शो के दौरान जब निर्देशक सुकुमार से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है जो वो छोड़ना चाहेंगे, तो इसके जवाब में निर्देशक ने कहा कि 'सिनेमा'. इस बीच सुकुमार के बगल में बैठे एक्टर राम चरण ने उनका माइक छीन लिया. एक्टर और निर्देशक का ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
'संध्या थिएटर' में मची थी भगदड़
बता दें, ये बयान ऐसे समय पर आया है जब 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का मुद्दा गरमाया हुआ है. टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर ये टॉपिक चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें, 4 दिसंबर को 'संध्या थिएटर' में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 1 महिला की मौत हो गई थी, साथ ही महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में इस मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन कोर्ट ने उसी दिन उन्हें बेल दे दी थी.
तेलंगाना के मंत्री ने की थी अल्लू अर्जुन की आलोचना
इससे पहले तेलंगाना के मंत्री ने भी इस मुद्दे पर अल्लू अर्जुन की आलोचना की थी. इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार से मंत्री ने 'पुष्पा 2' के कलेक्शन से 20 करोड़ निकालकर पीड़ित महिला के परिवार को देने की मांग भी की थी. फिलहाल मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में फिल्म के निर्देशक सुकुमार का ये बयान सोचने को मजबूर करता है.