menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का जलवा कायम, ओपनिंग डे पर वरुण की 'बेबी जॉन' ने भी की अच्छी शुरुआत

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद भी पुष्पा 2 का जलवा कायम है. बुधवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
pushpa
Courtesy: x

Box Office : रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल का जलवा कायम है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के बाद से ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां तक तीसरे हफ्ते की बात है तो बुधवार 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. बुधवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा. बॉक्स ऑफिस पर आज के कलेक्शन के साथ ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. 

वहीं दूसरी ओर क्रिसमस पर रिलीज हुई वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म  'बेबी जॉन' ने भी अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने बुधवार शाम तक करीब 8 करोड़ रुपये के बीच कमाई पूरी कर ली है. जो एक अच्छी शुरुआत है. हालांकि 'पुष्पा 2' की से बेबी जॉन को तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है. 

 'बेबी जॉन' ने की अच्छी शुरुआत 

अपनी मनोरंजक कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों वाली इस फिल्म के पहले दिन में 15 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद लगाई गई है. 'पुष्पा 2' जैसी फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म के लिए यह एक आशाजनक शुरुआत है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगर फिल्म 'बेबी जॉन' को दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शन  मिलत्ता है तो वीकेंड में उसके प्रदर्शन अच्छा हो सकता है.

क्या है बेबी जॉन की कहानी?

बता दें फिल्म 'बेबी जॉन' की कहानी डीसीपी सत्या वर्मा के जीवन इर्द-गिर्द घूमती है. डीसीपी सत्या वर्मा एक बहादुर पुलिस अधिकारी है जो नेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से लड़ता है. कहानी में बब्बर अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. वहीं दूसरी ओर सत्या के घर में सिर्फ उसकी एक बेटी बची है. ऐसे में वह उसे बचाने एक साधारण ज़िन्दगी जीता है.