दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे हैं. केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है. लालच देकर, धमकी देकर तोड़ने की कोशिशि की है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को अच्छा भविष्य आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. देश की तरक्की के लिए थोड़ी तकलीफ सहनी पड़ेगी. मुझे जेल भेजने के पीछे इनका मकसद AAP को तोड़ना और हमारी सरकार को गिराना था. इस दौरान AAP के कई विधायकों और नेताओं से BJP ने संपर्क भी किया, लेकिन आप लोग नहीं टूटे. आप लोगों पर पूरे देश को गर्व है. भारत को उज्जवल और अच्छा भविष्य केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है.
केजरीवल ने कहा कि मैं 21 दिनों के लिए जेल से बाहर आया हूं. फिर 2 जून को जाना है. आप सब पार्टी को संभाल कर रखना. देश का भविष्य हम हैं. बाकी सारी पार्टियों को देश की जनता ने देख लिया है. आने वाले दिन आम आदमी पार्टी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ना ये हमारी सरकार गिरा पाए, ना ये हमारे MLA तोड़ पाए और ना पंजाब में हमारी सरकार को कुछ कर पाए. इनका पूरा का पूरा प्लान फेल हो गया. देश में उल्टे इन्ही के खिलाफ गलत नरेटिव गया है.
इनको यकीन नहीं हो रहा कि ये पार्टी कैसे नहीं टूट रही है तो वो इंदौर वाला पहले ही चुनाव छोड़ कर चला गया, सूरत वाला पहले ही चुनाव छोड़ कर चला गया. हमारी पार्टी से कोई कही नहीं गया. ईडी की धमकी दी सीबीआई को लगाया, फिर भी कुछ काम नहीं आया. आप लोग मजबूती से टिके हुए हैं. मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलना तो बंद नहीं हो गईं. कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं हो गया, लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया.
विधायकों की बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि सीएम सभी विधायकों के साथ मीटिंग की ही. उनके जेल से बाहर आने पर सभी विधायक खुश है, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया. आम आदमी पार्टी कि विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गए तब पार्टी के सभी बड़े नेता जेल में थे. बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हम सभी कैसे एकजुट रहे यह एक बड़ी बात है.
25 मई को दिल्ली में वोटिंग
जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बता दें कि राजधानी की सभी सात संसदीय सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. ये वोटिंग छठवें चरण में कराई जाएगी. पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सातों सीट पर जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी लगातार दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे.