जो पकाऊंगी खाना पड़ेगा...ममता ने पीएम मोदी को दिया खाने का ऑफर

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खाने का ऑफर दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अगल-अलग राज्यों का खाना पका सकती हूं.

India Daily Live

लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में कई चुनावी रैली कर चुके हैं. अपने भाषणों में वह प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टारगेट करते हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खाने पर बुलाया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए कुछ भी पकाने के लिए तैयार हूं, लेकिन क्यो वे मेरा पकाया खाना खाएंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अगल-अलग राज्यों का खाना पका सकती हूं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से उस बात का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था वह मछली, मांस और अंडे नहीं खाते. पीएम मे तेजस्वी यादव पर तंज कसा था. पीएम ने कहा कि जब पिछले महीने हिंदू मांसाहारी भोजन से परहेज कर रहे थे तब वह मछली खा रहे थे. 

ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को जो खाना पसंद होगा वो खाएंगे. जिसे शाकाहारी भोजन चाहिए वह खाएगा. जो मांस खाना चाहेगा वह मांस खायेगा. यह देश हम सभी का है: अलग-अलग भाषाएं, अलग-अलग संस्कृतियां, अलग-अलग पोशाकें. उन्होंने कहा कि वह बचपन से खाना बनाती हैं. इसके बाद बनर्जी ने मोदी के "400 से अधिक" दावों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसबार 200 भी पार होगा. यह स्पष्ट है कि भाजपा कार्यालय में वापस नहीं आ रही है.

ममता बनर्जी ने  कहा कि वह अत्याचारों के बारे में झूठे दावे करके राज्य की महिलाओं के आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ खिलवाड़ न करें. बोंगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि मोदी को यह ध्यान रखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की स्थिति भाजपा शासित राज्यों जैसी नहीं है.