'मुझे बाला साहेब की नकली संतान कहा,' अब NDA में वापस कभी नहीं जाएंगे उद्धव ठाकरे!
शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अब एनडीए में कभी वापस नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने यह ऐलान कर दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, अब कभी एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने साफ ऐलान कर दिया है कि अब उनके और नरेंद्र मोदी के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए हैं, वापसी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. शिवेसना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऐसी कोई संभावना इसलिए भी नहीं बन सकती क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे की नकली संतान कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि उद्धव ठाकरे उनके शत्रु नहीं है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अब मैं ऐसे किसी के पास नहीं जा सकता, जिसने मुझे नकली संतान और शिवसेना को नकली शिवसेना कहा हो.'
कौन हैं 'गद्दार' जिन्हें माफ नहीं करेंगे ठाकरे?
एकनाथ शिंदे की शिवसेना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'पार्टी छोड़ने वाले 40 गद्दारों के लिए उनके दरवाजे 100 फीसदी बंद रहेंगे.' उनका दावा है कि अगर अगर वे सत्ता में लौटे तो वह शिंदे सरकार के तहत हुई अनियमितताओं की जांच कराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह धारावी पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा करेंगे, जिसके लिए अडानी समूह के अनुरूप नियम कानून बनाए जा रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने MMRDA की आलोचना करते हुए कहा कि इसे केवल मुंबई के बाहर परियोजनाओं को चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए. इसका काम शहर के संसाधनों को बर्बाद करने वाला साबित हुआ है.
13 सीटों को हर हाल में जीतना चाहती है शिवसेना!
उद्धव ठाकरे अब चुनावी मोड में पूरी तरह से आ गए हैं. उन्होंने शिवसेना के लिए 24 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है. राज्य में अब पार्टी का ध्यान कुल 13 सीटों पर है, जिनमें से ज्यादातर मुंबई महानगर इलाके में हैं. 20 मई को इन सीटों पर 5वें चरण के तहत मतदान होगा. उद्धव ठाकरे का कहना है कि उनका ध्यान लोगों के उत्थान पर है.