लोकसभा चुनाव में राम मंदिर बड़ा मुद्दा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के एक बयान ने बीजेपी हमला करने का मौका दे दिया. उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के बाद वो राम मंदिर का शुद्धिकरण करवाएंगे. उनके इस बयान पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी क्रिश्चियन हैं और वह कैसे हिंदू राम मंदिर का शुद्धिकरण कर सकती हैं?
हिमंता बिस्वा सरमा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में रैली करने आए थे. रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा. कांग्रेस नेता नाना पटोले की ओर से राम मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर दिए गए बयान को खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि शुद्धिकरण सोनिया गांधी करेंगी क्या?
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब कांग्रेस हमसे पूछती है कि आपको 400 सीटें क्यों चाहिए? जब हमें 300 सीटें मिलीं तो हमने राम मंदिर बनाया और अब जब हमें 400 सीटें मिलेंगी तो कृष्ण जन्मभूमि बनाई जाएगी और बाबा विश्वनाथ मंदिर भी बनाया जाएगा. कांग्रेस के शासनकाल में पीओके को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई...जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर हमारे देश का हिस्सा बनेगा."
हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि वो परिवारवाद का विरोध करते थे, लेकिन अब केजरीवाल अब अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. केजरीवाल खुद आलीशान बंगले में रहते हैं. केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसके उल्टा करते हैं और अब वह अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जब तक वह ठीक होंगे तब तक दोबारा जेल जाने का समय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जेल से अंतरिम जमानत पर निकले हुए दिल्ली के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री की बातों पर क्यों ध्यान देगी?