Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है. टिकट न मिलने या फिर अन्य कारणों से तमाम दलों के नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. लेकिन ये सिलसिला देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में ज्यादा देखने को मिल रही है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने न सिर्फ पार्टी को बाय बाय कर दिया. बल्कि तत्काल बीजेपी में भी शामिल हो गए. पिछले दिनों पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में से एक गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया और बीजेपी में शामिल हो गए.
हाल-फिलहाल में गौरव वल्लभ ही नहीं कांग्रेस छोड़ने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. अशोक चव्हाण, अजय कपूर, राजेश मिश्रा, मिलिंद देवड़ा, अर्जुन मोढवाडिया, संजय निरुपम, बॉक्सर विजेंदर सिंह, बाबा सिद्दीकी, विभाकर शास्त्री, आचार्य प्रमोद कृष्णम, रोहन गुप्ता, अनिल शर्मा जैसे कई बड़े नेता हाथ का साथ छोड़ दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं.
कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से बारीकी से जानने की कोशिश करते हैं कि आम चुनाव से ठीक पहले पार्टी के दिग्गज क्यों पलायन कर रहे हैं. क्या इसके लिए कांग्रेस आलाकमान का ढीला-रवैया है या फिर उनके फिर उन लीडर्स की मौका-परस्ती?